TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Budh Vakri 2026 Rashifal: साल में तीन बार बुध की वक्री से इन राशियों की बढ़ेगी परेशानी, जानें किन्हें रहना होगा सावधान?

Budh Vakri 2026 Rashifal: ग्रहों के राजकुमार माने बुध देव 2026 में तीन बार अपनी चाल में परिवर्तन करने वाले हैं. बुध देव तीन बार वक्री चाल चलेंगे. बुध के वक्री होने से कई राशियों पर इसका अशुभ प्रभाव हो सकता है. इसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बुध की वक्री से किन्हें सावधान रहना होगा चलिए जानते हैं.

Photo Credit- News24GFX

Budh Vakri 2026 Rashifal: बुध ग्रह 2026 में तीन बार वक्री चाल चलेंगे. बुध ग्रह 2026 में कुल 69 दिन वक्री अवस्था में रहेंगे. बुध के वक्री होने के दौरान कई राशियों को इसका परिणाम झेलना पड़ेगा. बुध की वक्री चाल से इन राशियों को परेशानी हो सकती है. बुध की वक्री किन राशियों के लिए किन क्षेत्रों में परेशानी का कारण बन सकती है चलिए इसके बारे में जानते हैं. साथ ही जानते हैं कि, ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 2026 में कब-कब वक्री होंगे.

बुध वक्री 2026

बुध ग्रह की पहली वक्री 26 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक होगी. इस दौरान बुध देव कुल 23 दिन वक्री अवस्था में रहेंगे. इसके बाद बुध की दूसरी वक्री 29 जून से लेकर 24 जुलाई तक होगी. इस दौरान बुध ग्रह 25 दिन के लिए वक्री रहेंगे. इसके बाद साल की आखिरी बुध वक्री 24 अक्टूबर से लेकर 13 नवंबर तक होगी. इस दौरान बुध 21 दिन के लिए वक्री रहेंगे. साल 2026 में बुध ग्रह कुल 69 दिन वक्री अवस्था में रहेंगे. चलिए अब जानते हैं कि, बुध वक्री से किन राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

---विज्ञापन---

कन्या राशि

---विज्ञापन---

कन्या राशि के लोगों के लिए बुध ग्रह की वक्री चाल चुनौतीपूर्ण हो सकती है. इससे आपका तनाव बढ़ सकता है. आपकी सेहत पर इसका बुरा असर पड़ सकता है. आप निवेश करने से बचें इससे आर्थिक नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें – Magh Gupt Navratri 2026: आज से शुरू माघ नवरात्रि, इन 5 अचूक उपायों से मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए समय मुश्किल भरा रहेगा. आपके खर्चे बढ़ेंगे और रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है. आपके कार्यक्षेत्र में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आपको मानसिक दबाव का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारियों को लेन-देन में नुकसान हो सकता है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों की आर्थिक स्थिति के लिए बुध की वक्री चाल भारी पड़ सकती है. ऐसे में इस दौरान वृश्चिक राशि वालों को सावधान रहना होगा. आपका खर्चे बढ़ने के कारण बजट बिगड़ सकता है. किसी के बहकावे में आकर आप खुद का नुकसान कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---