Budh Vakri 2024: बुद्धि के दाता अगले माह में वक्री करेंगे। बुध की चाल बदलने से सभी 12 राशियों के जीवन में परिवर्तन होगा। वैदिक पंचांग के अनुसार, बुध देव 5 अगस्त 2024 को वक्री करेंगे, जिसके बाद 22 अगस्त को बुध देव एक बार फिर अपनी चाल बदलेंगे। 22 अगस्त को बुद्धि के दाता कर्क राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में आने वाले 46 दिन कुछ राशियों के लोगों के लिए तनावग्रस्त रहेंगे। खासतौर पर 5 राशियां के लोग आर्थिक रूप से परेशान हो जाएंगे। चलिए जानते हैं उन्हीं राशियों के बारे में, जिन्हें आने वाले 46 दिनों तक अपनी जीवन से जुड़ा कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना होगा।
नौकरीपेशा लोग ऑफिस में सतर्कता के साथ काम करें। नहीं तो अधिकारियों से फालतू की बात पर बहस हो सकती है, जिससे जॉब पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। बिजनेसमैन जल्दबाजी में कोई भी फैसला न करें। अन्यथा कारोबार में घाटा हो सकता है।
मीन राशि
सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जिससे काम भी प्रभावित होगा। बुध वक्री से मीन राशि के लोगों को सावधान रहना होगा। किसी अनजान व्यक्ति से वाद-विवाद हो सकता है, जिसके कारण भविष्य में कानूनी मामले में भी पड़ना पड़ सकता है।
मेष राशि
कारोबारी इस समय कोई भी नई डील के पेपर साइन न करें। वरना कुछ ही समय में आपके बिजनेस का दिवाला निकल सकता है। बेवजह के खर्च बढ़ने के कारण कारोबारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है।
धनु राशि
शादीशुदा लोगों को अपने बिगड़ते रिश्तों को लेकर तनाव रहेगा। बुध वक्री की वजह से करियर पर नकारात्मक असर पड़ेगा। मेहनत करने के बावजूद भी काम की तारीफ नहीं होगी, जिसकी वजह से मूड खराब रहेगा।
ये भी पढ़ें- 19 जुलाई के बाद चमकेगी इस राशि के लोगों की किस्मत, विदेश यात्रा का भी है योग!डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।