TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

2026 Luckiest Zodiac Signs: 31 जनवरी को धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे बुध-शुक्र, इन 3 राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव

Lucky Zodiac Signs: 2026 के पहले महीने जनवरी में ग्रहों के राजकुमार 'बुध' और कला के देवता 'शुक्र' नक्षत्र गोचर करने वाले हैं. एक ही दिन पर इन दोनों ग्रहों की चाल बदलने से कुछ राशियों को विशेष लाभ होने की संभावना है. चलिए जानते हैं जनवरी में किस समय बुध-शुक्र ग्रह का धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर होगा और किन राशियों पर अशुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Credit- News24 Graphics

2026 Luckiest Zodiac Signs: ज्योतिष दृष्टि से साल 2026 का प्रत्येक महीना खास है. खासकर, जनवरी माह में कई प्रभावशाली ग्रहों की चाल में बदलाव हो रहा है. माना जाता है कि जब भी ग्रहों की चाल बदलती है, तब-तब मानव जीवन में बदलाव आता है. हालांकि, कई बार ग्रह गोचर का गहरा प्रभाव प्रकृति पर भी पड़ता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2026 के पहले महीने जनवरी में 31 तारीख को बुद्धि, त्वचा, कारोबार, व्यापार के दाता बुध और कला, प्यार, सुख, लगजरी लाइफ के कारक ग्रह शुक धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे.

बुध ग्रह का गोचर सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर होगा, जिसके बाद शाम में 5 बजकर 41 मिनट के करीब शुक्र ग्रह की चाल बदलेगी. चलिए जानते हैं जनवरी माह में बुध-शुक्र ग्रह के गोचर के शुभ प्रभाव से किन 3 राशियों का सोया हुआ भाग्य चमकने की संभावना अधिक है.

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

बुध-शुक्र के गोचर से वृषभ राशि वालों का जीवन प्रभावित होगा. नौकरीपेशा जातक मन लगाकर ऑफिस में काम करेंगे. उम्मीद है कि इस बार आपको अन्य सहकर्मियों के मुकाबले अधिक बोनस मिलेगा. वहीं, जिन लोगों का खुद का बिजनेस या दुकान है, वो अपने काम को बढ़ाने में सफलता हासिल करेंगे. जो लोग दिल टूटने के कारण तनाव में हैं, उन्हें किसी सच्चे दोस्त का साथ मिलेगा.

---विज्ञापन---

  • उपाय- चांदी के बर्तन में पानी पिएं और ज्यादा से ज्यादा चांदी से बनी चीजों का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- Labh Drishti Yog 2026: 15 जनवरी को शुक्र-शनि बनाएंगे लाभ दृष्टि योग, इन 4 राशियों को मेहनत का मिलेगा दोगुना फल

तुला राशि

31 जनवरी 2026 को बुध ग्रह और शुक्र ग्रह का धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करना तुला राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. कारोबारियों को अपने विरोधियों का पता चलेगा, जिन्हें परास्त करने में सफलता मिलेगी. सोच-समझकर लिए गए वित्तीय निर्णय नौकरीपेशा जातकों के लिए लाभदायक रहेंगे. विवाहित जातकों के रिश्ते संवाद करने से बेहतर होंगे. उम्रदराज जातकों की सेहत जनवरी माह में ज्यादा खराब नहीं होगी.

  • उपाय- गौ माता की सेवा करें और उन्हें चारा खिलाएं.

मीन राशि

वृषभ और तुला के अलावा मीन राशि वालों के लिए भी बुध ग्रह और शुक्र ग्रह का धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करना शुभ रहेगा. 31 जनवरी के आसपास आपकी कोई इच्छा पूरी होगी, जिसमें आपके जीवनसाथी का अहम योगदान रहेगा. कारोबारियों को पुराने और ताजे निवेश से लाभ होगा. उम्मीद है कि इस साल मीन राशि के जातक वाहन खरीद लेंगे.

  • उपाय- संतों की सेवा करें और घर की महिलाओं का सम्मान करें.

ये भी पढ़ें- Fridge Vastu Tips: फ्रिज के ऊपर भूलकर भी न रखें ये 7 चीजें, वास्तु दोष के कारण जीवन हो सकता है बर्बाद

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---