मिथुन राशि
बुध देव को मिथुन राशि का स्वामी है, जिसके जातकों के ऊपर ग्रहों के राजकुमार की विशेष कृपा रहती है। जून माह में बुध देव की विशेष कृपा से मिथुन राशिवालों को आर्थिक लाभ होगा। घर में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है तो मन-मुटाव दूर होंगे। युवाओं को नए संपर्क बनाने का मौका मिलेगा, जिनके सहयोग से जीवन में आप आगे बढ़ सकते हैं।- उपाय- बुधवार के दिन उपवास रखें और विष्णु जी के मंत्रों का जाप करें।
- सावधानी- बड़े-बुजुर्गों का अपमान न करें।
- शुभ दिन- सोमवार
वृश्चिक राशि
मिथुन के अलावा वृश्चिक राशिवालों को भी जून माह में बुध देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी। करियर में उन्नति के अच्छे अवसर बन रहे हैं। मन लगाकर काम करेंगे तो जल्द ऊंचा मुकाम हासिल होगा। नई नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को गुड न्यूज मिलेगी। जिन लोगों की उम्र 50 से अधिक है, उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सिंगल लोगों की मुलाकात उनके सच्चे प्यार से होगी।- उपाय- हरी मूंग की दाल का दान करें।
- सावधानी- पिता से लड़ाई करने से बचें।
- शुभ दिन- बुधवार
धनु राशि
बुध देव की कृपा से जून का महीना धनु राशि के जातकों के लिए हर लिहाज से बढ़िया रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों की कुंडली में प्रमोशन का योग है। कारोबारियों को उम्मीद से बढ़कर मुनाफा होगा। जहां कुछ लोगों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, तो कई जातकों की सेहत में सुधार होगा। घर में चल रहा क्लेश सुलझ जाएगा।- उपाय- बंदरों को केले या चने खिलाएं।
- सावधानी- जल्दबाजी में संपत्ति का सौदा न करें।
- शुभ दिन- रविवार
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।