बुध के राशि परिवर्तन का राशियों पर असर
वृषभ राशि:
आपके अटके हुए काम पूरे होंगे, यदि धन की वजह से काम अटका था, तो धन की पर्याप्त व्यवस्था होने के योग हैं। लंबे समय से चला आ रहा जमीन और मकान संबंधी विवाद सुलझने की संभावना है। व्यापार में नई योजना पर अमल करेंगे, जिसका परिणाम सकारात्मक होने की उम्मीद है। शत्रु भय समाप्त होगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।कन्या राशि:
आप अपने बचत के प्रयास में कामयाब होंगे। अनावश्यक खर्च में कटौती से व्यापार से प्राप्त आय में सकारात्मक स्थिरता आएगी। करियर के क्षेत्र में स्टूडेंट्स जातकों को विशेष लाभ होने के योग हैं। नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर सहकर्मियों और अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। आय ने नए स्रोत विकसित होने की संभावना है।धनु राशि:
जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा। धन कमाने के लिए किए गए आपके प्रयासों को सफलता मिल सकती है। परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। छात्रों को करियर में उन्नति के साथ धन का भी लाभ हो सकता है, किसी प्रोजेक्ट को अवार्ड मिल सकता है। नया वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं। मित्रों की सहायता से रुके हुए काम पूरे होंगे।मकर राशि:
आपको भाग्य का साथ मिलने के योग हैं। कारोबारी मोर्चे पर आपकी समझदारी और अनुभव से लाभ के मार्जिन में बढ़ोतरी होने के प्रबल योग हैं। खुदरा व्यापार में भी अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। स्टूडेंट्स जातकों को कैंपस सेलेक्शन से जॉब मिलने के योग बन रहे हैं। जीवन से आर्थिक संकट दूर होगा। लाइफ पार्टनर से हर काम में पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा।मिथुन राशि:
प्राइवेट नौकरीपेशा जातकों की नए जॉब की तलाश पूरी होगी। अच्छी सैलरी के साथ प्रमोशन होने के योग हैं। कारोबारियों को नई बिजनेस डील से विशेष लाभ होने की संभावना है। धन निवेश का यह उत्तम समय है। पारिवारिक सहयोग से नए कार्य या व्यापार की शुरुआत हो सकती है। स्वास्थ्य समस्याओं से निजात मिलेगी। ये भी पढ़ें: Vakri Grah: ये दो ग्रह होते हैं हमेशा वक्री, जानें ज्योतिष महत्व और लाइफ पर असर ये भी पढ़ें: टीम वर्क और डिटेलिंग में बेहतरीन होते हैं मकर राशि के व्यक्ति, जानें 4 बेस्ट करियर ऑप्शन
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।