Budh Gochar 2023 Effect On Zodiac Signs: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों में सबसे ज्यादा और सबसे जल्दी राशि परिवर्तन बुध ग्रह करते हैं। शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह को धन, कारोबार, व्यापार, वाणी, संवाद का कारक माना जाता है। माना जाता है कि जब भी बुध ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं तो हर क्षेत्र में इनका प्रभाव देखने को मिलता है। इस बार बुध ग्रह ने नवंबर महीने में गोचर किया है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 27 नवंबर 2023 को बुध ग्रह राशि परिवर्तन करके धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं। माना जा रहा है कि साल 2024 से पहले बुध ग्रह का यह गोचर 3 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा। बुध 3 राशि के जातकों को करियर और कारोबार में सबसे बड़ी सफलता दे सकते हैं। जातकों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आ सकता है।
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: मिथुन राशि वालों को मिलेगा सरप्राइज गिफ्ट तो सिंह राशि वाले खर्चों पर लगाएं लगाम, पढ़ें आज का राशिफलआइए जानते हैं कि बुध का गोचर से किन 3 राशियों का भाग्य बदलने वाला है...
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 27 नवंबर को हुआ बुध गोचर मेष राशि के जातकों को बड़ा लाभ देगा। इससे जातक की किस्मत चमकने के साथ कई बड़े कार्य भी पूरे हो सकते हैं। योजना पूरी होने का लाभ मिल सकता है। जो जातक विदेश जाने के बारे में सोच रहे हैं, वे विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। जो जातक नौकरी कर रहे हैं, उनको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं। साथ ही धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में जातक हिस्सा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- जन्मतिथि के मूलांक से जानें कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह
कन्या राशि
बुध ग्रह के गोचर से कन्या राशि के जातकों के भौतिक सुख में वृद्धि होगा। कन्या राशि के जातक नया घर खरीद सकते हैं। नया वाहन या लग्जरी चीजें उपहार के तौर पर मिल सकती हैं। जॉब करने वाले जातकों को धन का अचानक लाभ होगा। रियल स्टेट, प्रॉपर्टी से जुड़े कार्यों में वृद्धि होगा। पैतृक संपत्ति से धन लाभ हो सकता है।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channelकुंभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि के लिए बुध का गोचर करना बेहद शुभ फलदायी होगा। जातक को धन कमाने का बड़ा अवसर मिल सकता है। जो जातक नौकरी कर रहे हैं, उनकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है। पैसा कमाने का नया स्रोत भी मिल सकता है। समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी। जो जातक शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं, उन्हें राहत मिलेगी।
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।