TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Budh Ast 2025: 21 दिन तक बुध के अस्त रहने से इन 3 राशियों को होगा अपार लाभ, पूरी होंगी इच्छाएं!

Budh Ast: साल 2025 में मार्च माह में बुध देव एक बार फिर अस्त अवस्था में जाएंगे। इस दौरान वह 21 दिन तक अस्त रहेंगे। चलिए जानते हैं बुध का इस बार अस्त होना किन तीन राशियों के जातकों के लिए बेहद लाभदायक रहने वाला है।

credit-news 24 gfx
Budh Ast 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। इसी वजह से उन्हें ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। इसके अलावा बुध देव वाणी, बुद्धि और व्यापार के नियंत्रण ग्रह भी हैं, जो एक निश्चित अवधि के बाद राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। गोचर के अलावा बुध वक्री, अस्त और उदय अवस्था में भी जाते हैं। वैदिक पंचांग के अनुसार, बुध देव वर्ष 2025 में कुल तीन बार अस्त होंगे। चलिए जानते हैं बुध ग्रह मार्च से अप्रैल के बीच कब से कब तक अस्त रहेंगे। साथ ही आपको उन तीन राशियों के बारे में भी जानने को मिलेगा, जिनके जातकों के लिए ये 21 दिन वरदान साबित हो सकते हैं।

मार्च में कब अस्त होंगे बुध?

जब बुध ग्रह सूर्य के अत्यंत नजीदक आता है, तो एक निश्चित अवधि के लिए ये दिखाई नहीं देता है। इसे ही ग्रह का अस्त होना कहा जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, 18 मार्च 2025, दिन मंगलवार को शाम 7 बजकर 20 मिनट पर बुध अस्त होंगे, जो 8 अप्रैल 2025, दिन मंगलवार को प्रात: काल 5 बजकर 4 मिनट तक इसी अवस्था में रहेंगे। इस बार बुध कुल 21 दिन तक अस्त रहेंगे। ये भी पढ़ें- Kaalchakra: मेष से मीन तक, 12 राशियों को कब-कब शनि की साढ़ेसाती करेगी परेशान? जानें पंडित सुरेश पांडेय से

बुध की कृपा से 3 राशियों का मजबूत होगा भाग्य!

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध का अस्त अवस्था में जाना लाभकारी रहेगा। इन 21 दिन के दौरान कारोबारियों को हर काम में सफलता मिलेगी। वहीं जो डील लंबे समय से अटकी है, वो भी पूरी हो जाएगी। युवाओं के करियर में उछाल आएगा और आमदनी स्थिर होगी। छात्रों को नई चीजें सीखने का मौका मिलेगा, जिससे उनके कौशल का विकास होगा। परिवार में शांति और समृद्धि बनी रहेगी।

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए बुध का अस्त अवस्था में जाना शुभ रहेगा। जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी और खुशियों का आगमन होगा। व्यापारियों और दुकानदारों के मुनाफे में वृद्धि होगी। यदि आप रियल एस्टेट, शिक्षण, हेल्थ या मीडिया क्षेत्र से जुड़े हैं, तो करियर में उछाल आएगा। शादीशुदा कपल के बीच चल रहा विवाद खत्म होगा।

मीन राशि

बिजनेसमैन के अटके हुए प्रोजेक्ट लगातार पूरे होते चले जाएंगे, जिससे उनके मुनाफे में अच्छी-खासी वृद्धि होगी। इस अवधि में नौकरीपेशा जातकों का ऑफिस में सम्मान बढ़ेगा। वहीं जिन लोगों की कपड़े की दुकान है, उनका प्रॉफिट बढ़ेगा। घरवालों के बीच चल रहे मतभेद खत्म होंगे। कमर दर्द से छुटकारा मिलेगा और उम्रदराज जातकों की सेहत में सुधार होगा। ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025: सुख-वैभव के दाता शुक्र ने किया शनि के नक्षत्र में गोचर, इन 3 राशियों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत! डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---