TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Zodiac Signs 2025: सावधान! नए साल से ये 11 राशियां पहनना छोड़ दें काले रंग के कपड़े, वरना…

Black Colour Dress Negative Effects: साल 2025 में कुछ राशियों के लिए काले रंग के कपड़े पहनना शुभ नहीं है। आइए जानते हैं वो 11 राशियां कौन सी हैं और उन पर काले कपड़े से किस तरह का नकारात्मक असर हो सकता है?

राशियों पर काले रंग का नकारात्मक प्रभाव
Black Colour Dress Negative Effects on Zodiac Signs in Year 2025: साइकोलॉजी नजरिए से हर त्वचा के रंग वाले लोगों पर काला रंग बहुत अच्छा लगता है। चाहे त्वचा का रंग गोरा, काला या गेहुंआ हो, अगर वो काले रंग के कपड़े पहनते हैं तो वो आकर्षक लगते हैं। हालांकि, हर रंग का प्रभाव हम पर भी खास असर डालता है। धार्मिक मान्यता और साइकोलॉजी नजरिए से दोनों में काले रंग का अलग-अलग तरह से महत्व है। हिन्दू धर्म में काला रंग शुभ नहीं माना गया है। पूजा-पाठ या अन्य मांगलिक कार्यों में काला रंग पहनना अच्छा नहीं माना गया है। व्यक्ति के जीवन में काले रंग का प्रभाव नकारात्मक तरीके से पड़ सकता है। ज्योतिष शास्त्र में नए साल 2025 से कुछ राशियों को काला रंग न पहनने की सलाह दी गई है। इस शास्त्र में 12 राशियों में से कुछ राशियों के जातकों को खासतौर पर मना किया गया है कि वो साल 2025 में काले रंग के कपड़े न पहनें। आइए जानते हैं वो राशियां कौन सी हैं और अगर काले रंग के कपड़े पहनती हैं तो किन-किन राशियों पर काले रंग का नकारात्मक असर पड़ सकता है।

ये 11 राशियां 2025 से न पहनें काला रंग

  1. मेष राशि
  2. वृषभ राशि
  3. मिथुन राशि
  4. कर्क राशि
  5. सिंह राशि
  6. कन्या राशि
  7. तुला राशि
  8. वृश्चिक राशि
  9. धनु राशि
  10. मकर राशि
  11. मीन राशि
ज्योतिषी अरुण कुमार व्यास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी दी है कि साल 2025 में कुंभ राशि को छोड़कर बाकी 11 राशियों को काले कपड़े नहीं पहनने है। इसकी वजह शनि गोचर और सूर्य-चंद्र ग्रहण बताई है। [embed] ज्योतिषी अरुण कुमार व्यास के अनुसार साल 2025 में कुंभ के अलावा अन्य राशि के लोगों के लिए काले रंग के कपड़े पहनने अशुभ रहेंगे। व्यक्ति को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस साल शनि ग्रह गोचर करेंगे। साथ ही सूर्य और चंद्र ग्रहण भी होगा जिससे इन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में आर्थिक नुकसान और कई तरह से अन्य घाटे का सामना करना पड़ सकता है। डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2025: 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा पूरा साल? जानें वार्षिक राशिफल


Topics:

---विज्ञापन---