TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

30 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग, शनि-शुक्र मिलकर चमकाएंगे 3 राशियों की तकदीर!

Astrology Prediction Shani Shukra Yuti: 30 साल बाद 2024 में शनि-शुक्र की युति होने जा रही है। शुक्र-शनि का यह युति योग मेष समेत 3 राशियों के लिए शुभ है।

Astrology Prediction Shani Shukra Yuti 2024: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को जहां सुख, ऐश्वर्य और धन कारक माना गया है। वहीं शनि देव जॉब-व्यापार में तरक्की के कारक माने गए हैं। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक साल 2024 में कई ग्रहों की युति होगी। जिसमें शुक्र-शनि की युति भी शामिल है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र-शनि के इस युति योग 3 राशि वालों के लिए वरदान समान साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, शनि देव इस वक्त कुंभ राशि में संचरण कर रहे हैं और 2024 में शुक्र देव भी इसी राशि में आएंगे। शुक्र-शनि की यह युति 30 साल बाद होने जा रही है। ऐसे में आइए, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जानते हैं कि 2024 में होने वाला शुक्र-शनि का यह युति योग किन 3 राशियों के लिए शुभ है।

मेष राशि

मेष राशि से संबंधित जातकों के लिए शुक्र-शनि की युति अत्यंत शुभ फलदायी साबित होगी। साल 2024 में मेष राशि के जातक शुक्र की कृपा से जहां विलासितापूर्ण जीवन जीएंगे, वहीं शनि देव की कृपा से जॉब और बिजनेस में खूब तरक्की करेंगे। इसके साथ ही मेष राशि वालों की दैनिक आमदनी में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा। लाभ स्थान में शनि-शुक्र की युति होने के कारण कहीं से भी अचानक धन लाभ होगा।  

वृषभ राशि

2024 में बनने वाला शुक्र-शनि का यह दुर्लभ युति योग वृषभ राशि वालों के लिए भी अत्यंत लाभकारी साबित होगा। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, शुक्र-शनि का यह युति योग इस राशि के कर्म भाव में बनेगा। ऐसे में नए साल में जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता प्राप्त होगी। इसके अलावा जो जातक व्यापार कर रहे हैं, उन्हें नए साल में खूब मुनाफा प्राप्त होगा। धन लाभ उम्मीद से कहीं अधिक होगा। सुख और ऐश्वर्य के साधनों में वृद्धि होगी। यह भी पढ़ें: कुलदीपक राजयोग 3 राशि वालों के लिए वरदान! देवताओं के गुरु कराएंगे महालाभ

मकर राशि

ज्योतिष शास्त्र से अनुसार, 2024 में 30 साल बाद बनने वाला शुक्र-शनि का युति योग काफी फादयेमंद साबित होगा। दरअसल मकर वालों की कुंडली के धन भाव में शुक्र-शनि की युति होगी। ऐसे में इस राशि के जातकों को शुभ ग्रह शुक्र से साथ-साथ शनि की कृपा भी प्राप्त होगी। शुक्र देव की कृपा से अपार धन लाभ का योग बनेगा। जबकि शनि देव की कृपा के परिणामस्वरूप नौकरी और व्यापार में जमकर तरक्की होगी। कुल मिलाकर शनि-शुक्र का युति योग मकर राशि वालों के लिए वरदान साबित हो सकता है।
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics:

---विज्ञापन---