Ardh Kendra Yog 2026: वैदिक ज्योतिष में अर्धकेंद्र योग का बनना एक शक्तिशाति और दुर्लभ संयोग होता है. यह योग दो ग्रहों के एक-दूसरे के 45 डिग्री पर स्थित होने पर बनता है. अब 28 जनवरी 2026, दिन बुधवार को शनि और बुध ग्रह के बीच यह योग बन रहा है. इस योग के निर्माण से राशियों के जीवन पर इसका असर होगा. इस अर्धकेंद्र योग के बनने से कई राशियों को भाग्य का साथ मिलेगा. अर्धकेंद्र योग बनने के समय शनि मीन राशि में और बुध मकर राशि में विराजमान रहेंगे. चलिए इस योग के बनने से किन राशियों को लाभ होगा जानते हैं.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों को इस योग के बनने से शुभ फल प्राप्त होंगे. बुध ग्रह वृषभ राशि के 9वें भाव में और शनि तीसरे भाव में होंगे. शनि साहस को बढ़ाएंगे. बुध ग्रह के प्रभाव से भाग्य का साथ मिलेगा. करियर में नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. आपको सफलता हासिल होगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें – Rath Saptami 2026 Today: आज हुआ था भगवान सूर्य का जन्म, रथ सप्तमी पर करें ये 3 उपाय, पूरे साल रहेंगे निरोग
---विज्ञापन---
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को संघर्ष पर विजय मिलेगी. बुध आपके 8वें और शनि छठे भाव में गोचर करेंगे. शत्रुओं पर विजय हासिल कर सकेंगे. बुध ग्रह के प्रभाव से आपको अचानक से लाभ मिल सकता है. आपकी सेहत बेहतर होगी.
मीन राशि
मीन राशि के 9वें भाव में बुध और लग्न भाव में शनि का गोचर होगा. ग्रहों की इस स्थिति से भाग्य का साथ मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्रों में विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. आपके अटके हुए काम पूरे होंगे और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी. आपकी धार्मिक या आध्यात्मिक कार्यों में रुटि बढ़ सकती है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.