TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Ank Rashifal: सोमवार 1, 3, 7 मूलांक वालों के लिए खास, जानें अपना दैनिक अंक राशिफल

Ank Rashifal 18 december 2023: 18 दिसंबर 2023 दिन सोमवार है तो आज इस खबर में जानेंगे सोमवार का दिन अंक राशिफल 1-9 तक के लिए कैसा रहेगा? पढ़ें अपना पूरा अंक राशिफल।

Image Credit- News24
Ank Rashifal 18 december 2023: एस्ट्रोलॉजर राहुल सिंह के मुताबिक, 18 दिसंबर 2023 (सोमवार) एक से लेकर नौ तक के लिए खास रहने वाला है। सभी मूलांक वालों के लिए 18 दिसंबर कैसा बीतेगा, आइए विस्तार से जानते हैं।

मूलांक 1

आज मूलांक एक वाले जातकों के जीवन में थोड़ी-बहुत हलचल रहेगी, लेकिन शाम होते-होते आपकी सभी समस्या कम हो जाएगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। आज खर्च करते वक्त आपको सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि आवश्यकता से अधिक खर्च हो सकते हैं, स्ट्रेस से दूर रहें। थोड़ा इमोशनल फील कर सकते हैं। अपनी फीलिंग्स को एक्सेप्ट करें। हेल्थ पर नजर रखें।

मूलांक 2

मूलांक दो वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी शुभ माना जा रहा है। बिजनेस कर रहे लोगों का भाग्य साथ देगा। धन आगमन के योग बन रहे हैं। जीवन साथी के साथ हुए मनमुटाव को दूर करने के लिए रोमांटिक डिनर पर जाने का प्लान कर सकते हैं। आज आपको जंक फूड से दूरी बनानी चाहिए। वहीं, करियर के मामले में दिन थोड़ा बिजी रहेगा। स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा, तथा रुके हुए पुराने कार्य शीघ्र ही पूरे होंगे। आपका दिन शुभ रहेगा। यह भी पढ़ें- मंत्र जाप करने के क्या-क्या हैं लाभ, जानिए यहां

मूलांक 3

आज मूलांक तीन वाले जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला परिणाम लेकर आया है। आज आपकी फाइनेंशियल सिचूऐशन थोड़ी गड़बड़ा सकती है, इसलिए आज आपको इन्वेस्ट करते समय सावधान रहना होगा। लव के मामले में पार्टनर के साथ बहस में पड़ सकते हैं। वहीं, हेल्थ पर भी ध्यान देने की जरूरत है। आज आप क्रिएटिव महसूस कर सकते हैं, तथा जीवनसाथी के अच्छे से समय व्यतीत करें।

मूलांक 4

आज मूलांक चार वाले जातकों को आज काम पर फोकस करने की सलाह दी जाती है, तथा नौकरी एवं बिजनेस में सीनियर्स के साथ नोक-झोक से बचना बेहतर रहेगा। खुद को हाइड्रेट रखना न भूलें। वर्क प्रेशर ज्यादा हो सकता है। स्ट्रैटिजी के साथ चलें। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। जीवन की चुनौतियों को हंस कर पार करें।

मूलांक 5

आज मूलांक पांच वाले जातक आज का दिन काफी मोटिवेटेड फील करेंगे। आज की एनर्जी आपको अपने सपनों की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। फिटनेस को मेंटेन करने के लिए रेगुलर एक्सरसाइज करें। अपनी मां की सेहत पर ध्यान दें। लव लाइफ में रोमांस बना रहेगा। करियर में कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, तथा विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा।

मूलांक 6

आज मूलांक छः वाले जातकों को सेल्फ केयर पर फोकस करना चाहिए। वर्क और लाइफ के बीच बैलेंस मेन्टेन करके रखना बेहद जरूरी है, इसलिए अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान दें। अपनी फीलिंग्स को पार्टनर के साथ शेयर करना अच्छा रहेगा, जो कन्फ्यूजन क्रिएट नहीं होने देगा। अपने सीनियर के साथ आज आपको डिप्लोमेटिक तरीके से चीजों को आगे बढ़ाना चाहिए, तथा विनम्रता के साथ समय व्यतीत करें। यह भी पढ़ें- दिसंबर में कब है चंपा षष्ठी का व्रत, जानें शुभ तिथि व पूजा विधि

मूलांक 7

आज मूलांक सात वाले जातकों को आंखों से संबंधित परेशानी हो सकती है, घर में पार्टनर के साथ भी माहौल अच्छा नहीं रहेगा, जो शुगर पेशेंट के लोग हैं, खान-पान में आज ध्यान दें, नहीं तो आपको छोटी-मोटी परेशानी लंबे समय तक परेशान कर सकती है, इन सब के बावजूद भी खर्च के भी योग बन रहे हैं, आप सुख के साधनों पर या लग्जरी संसाधनों पर खर्च कर सकते हैं, आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा।

मूलांक 8

आज मूलांक आठ वाले जातकों के फाइनेंशियल सिचुएशन आज गड़बड़ा सकती है। आज आप किसी भी प्रकार का लेन-देन न करें, करियर के तौर पर प्रोडक्टिव रहेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे। माता-पिता के साथ टाइम स्पेंड करना अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। माता को न्यूरो से संबंधित रोग की समस्या हो सकती है, लेकिन आप घबराएं नहीं, आपके अंदर हर परिस्थिति का सामना करने की क्षमता है।

मूलांक 9

आज मूलांक नौ वाले जातकों को अपने स्वास्थ्य की देख-रेख करनी चाहिए। हेल्दी डाइट लें। काम का प्रेशर ज्यादा फील हो तो कुछ देर के लिए ब्रेक लें। फाइनेंशियली आप अच्छे हैं। वहीं, जल्दबाजी में आकर आज कोई जरूरी डिसीजन न ही लें तो बेहतर है। दिन रोमांटिक रहने वाला है। वहीं, सिंगल लोगों को आज अपने क्रश के साथ टाइम स्पेंड करने का भी मौका मिलेगा। यह भी पढ़ें- हनुमान जी को इन 5 चमत्कारी उपाय से करें प्रसन्न, बदल जाएगी किस्मत एस्ट्रोलॉजर राहुल सिंह-


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.