TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Ank Rashifal: 14 दिसंबर का दिन 1 से लेकर 9 मूलांकों के लिए बेहद खास, धन लाभ के हैं प्रबल योग

Ank Rashifal Prediction 14 December 2023: 14 दिसंबर एक से लेकर नौ मूलांक वालों के लिए खास रहने वाला है। यहां जानिए अपना अंक राशिफल।

Image Credit- News24

Ank Rashifal Prediction 14 December 2023: अंक राशिफल के मुताबिक, 14 दिसंबर (गुरुवार) 1 से लेकर 9 मूलांक वालों के लिए खास है। मूलांक एक से जुड़े जातकों का कार्यस्थल पर अच्छा समय बीतेगा। मूलांक 4 वाले जातक को कारोबार में लाभ होगा। जबकि मूलांक 7 वालों का पूरा दिन खुशियों से भरा रहेगा। वहीं मूलांक 8 वालों को आर्थिक लाभ हो सकती है। आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ. राहुल सिंह से जानते हैं कि 14 दिसंबर सभी मूलांक वालों के लिए कैसा बीतेगा?

मूलांक 1

आज मूलांक एक वाले जातक के लिये काफी समय से उनकी अधूरी इच्छा पूरी होने का शुभ समाचार मिल सकता है, तथा मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। समाज में आपको पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगा। आज आप की मेहनत और किस्मत से बड़ी सफलता मिल सकती है, तथा परिवार के साथ कहीं घूमने का भी प्लान बन सकता है, तथा स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, और आपका दिन शुभ रहेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- तीन उपायों से घर में आएगी खुशहाली! कलह से मिल सकता है छुटकारा

---विज्ञापन---

मूलांक 2

आज मूलांक दो वाले जातकों का दिन बहुत अच्छा नहीं माना जाएगा, क्योंकि वह अपने  टारगेट्स से पीछे होते जा रहे हैं, इसलिए पूरे फोकस से काम करें। पारिवारिक जीवन कष्टमय हो सकता है। आर्थिक स्थिति के लिए किसी दोस्त या रिश्तेदार की सहायता ले सकते हैं। कुल मिलाकर दिन मध्यम है। परिवार के साथ बहुत अच्छा  व्यवहार नहीं रख पायेंगे, इसलिए परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करे।

मूलांक 3

आज मूलांक तीन वाले के लिए दिन उत्तम रहने वाला है। आपको आपकी कड़ी मेहनत का इनाम मिलने वाला है। आपने अभी तक जो काम नहीं बन रहे थे, अब बनने लगेंगे, पर्सनल लाइफ में कुछ परेशानी हो सकती है। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा, तथा अपने सीनियर का भी पूरा सहयोग मिलेगा। कार्य स्थल पर बहुत अच्छा समय व्यतीत होगा। आर्थिक मामलों में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेंगे, तथा स्वास्थ्य के प्रति बहुत अच्छा आपके लिए दिन रहेगा।

यह भी पढ़ें- परेशानियों को दूर करने के लिए किए जाते हैं 7 स्तोत्र का पाठ, आप भी जानिए

मूलांक 4

आज मूलांक चार वाले लोगो को बाहर घूमने जा सकते हैं। पार्टनर और दोस्तों के साथ आपका रिश्ता अच्छा रहेगा। कुल मिलाकर इतने दिनों से जो नेगेटिव विचार मन में आ रहे थे, वे अब पॉजिटिव होंगे। बिजनेस पर फोकस से अच्छा चलेगा। कैरियर उन्नति पर रहेगा। किसी परीक्षा प्रतियोगिता में आप सफल रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए पुराने रिजल्ट भी आने के आसार हैं, मन बहुत प्रसन्नचित रहेगा, तथा आपका दिन शुभ रहेगा।

मूलांक 5

आज मूलांक पांच वाले लोग खुशी से झूम उठेंगे, आपके काम की तारीफ होगी, और आपको प्रमोशन और आगे बढ़ने का मौका भी मिल सकता है। आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, क्योंकि किसी से एक छोटी सी बात आपको परेशान कर सकती है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। जोखिम लेने से बचें तथा नए बिजनेस शुरू करने के लिए इन्वेस्ट कम करें, क्योंकि आज का दिन इस परपज से सही नहीं है।

मूलांक 6

आज मूलांक छः वाले जातक को ऑफिस पॉलिट्क्स में दूर रहना चाहिए, यह आपके काम और आपकी इमेज को प्रभावित कर सकता है। आपको इस समय नई जिम्मेदारियां मिल रही हैं, इसलिए ध्यान रखें। पार्टनर के साथ अच्छे टाइम बिताए, लवलाइफ में कुछ परेशानी आ सकती है।

यह भी पढ़ें- क्या अपको भी रात में नहीं आती है नींद? यह मंत्र साबित होगा वरदान!

मूलांक 7

आज मूलांक सात वाले लोग दिन का पूरा लाभ उठाएंगे। काम पर ध्यान रखेंगे, तथा धन के मामले में सतर्क रहेंगे, आज का दिन आपको ये काम करने की सलाह देता है। अहंकार से दूर रहें। लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें। कार्यस्थल का माहौल पॉजिटिव रहेगा, तथा किसी पुराने दोस्तों से आज अचानक मुलाकात हो सकती हैं। किसी भी कार्य को करने में आप सक्षम रहेंगे, स्वास्थ्य के प्रति आप सचेत रहें।

मूलांक 8

आज मूलांक आठ वाले जातक जिम्मेदारी बखूबी से निभाएंगे, आर्थिक मोर्चे पर आपके लिए खुशखबरी इंतजार कर रही है। ऑफिस में सीनियर्स का सहयोग आपको मिल रहा है। निजी मामलों में बैलेंस और मन को पॉजिटिव बनाए रखें। कैरियर में तरक्की की संभावना है, तथा प्रायोगिक परीक्षाओं मैं सफलता मिलने के बहुत चांस अधिक है। कहीं यात्रा भी कर सकते हैं, धार्मिक स्थानों पर तथा आपके दिन उत्तम रहेगा।

मूलांक 9

ज मूलांक नौ वाले जातक का दिन पर्सनल से ज्यादा प्रोफेशनल मोर्चे पर सफल रहने वाला है। सफलता के पैमाने पर ध्यान न दें, आपके लिए यह एक उपलब्धि है। आपका चीजों को देखने का नजरिया सुधरेगा। परिवार के सदस्यों की मदद मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। वाद-विवाद से बचें। आपका दिन शुभ रहेगा।

यह भी पढ़ें- समुद्र मंथन से निकले थे 14 रत्न, कलयुग में क्या हैं इनके संदेश व महत्व? जानिए

एस्ट्रोलॉजर राहुल सिंह


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.