---विज्ञापन---

Ank Jyotish, 13 December 2022: 4,13, 22 और 31 जन्मतिथि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Ank Jyotish, 13 December 2022: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र (Ank Jyotish)। क्योंकि अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंकों से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा। आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी, किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Dec 13, 2022 10:41
Share :
Ank Jyotish, Ank rashifal today, daily numerology, Mulank, numerology horoscope in hindi, numerology horoscope today, Numerology Today

Ank Jyotish, 13 December 2022: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र (Ank Jyotish)। क्योंकि अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंकों से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा। आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी, किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान सकते हैं कि अंक शास्त्र के द्वारा।

आज हम जानेंगे अंकशास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा आज आपके जीवन में क्या प्रेम संबंध मधुर होंगे। क्या आपके स्वास्थ्य में गिरावट आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के अनुसार।

---विज्ञापन---

आज 13 दिसंबर 2022 और दिन मंगलवार है। आज की तिथि को अगर हम (1+3+1+2+2+0+2+2=13) अंकों को जोड़ देखें, तो अंक 4 बनता है। ये अंक भाग्यांक को दर्शाता है। लेकिन यहां पर जो भविष्यफल दिया जा रहा है, वह मूलांक पर आधारित है। उदाहरण के लिए आपका किसी भी माह की 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्म हुआ है, तो आपका मूलांक 3 होगा। मूलांक 4 स्वामी के हैं राहु । जो भ्रम राजनीति नशीले पदार्थ उच्च पद का कारक माने गए हैं।

आइए जानते हैं अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) के हिसाब से कैसा रहेगा आपका दिन

मूलांक- 1

यदि आपने किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1। तो आपके राशि स्वामी होते हैं सूर्य।

---विज्ञापन---

करियर- कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा। आज आपको मान सम्मान मिल सकता है। यदि राजनीतिक क्षेत्र में जुड़े हुए हैं तो आपके लिए कोई खुशखबरी आ सकती है।
मनी- धन में वृद्धि हो सकती है। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। शाम के समय में धन लाभ होगा।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंध में तकरार हो सकती है। इसीलिए वाणी पर नियंत्रण रखें। क्रोध पर नियंत्रण रख कर के चलें।
स्वास्थ्य- सेहत में सुधार दिखेगा। तरोताजा एवं ऊर्जावान महसूस करेंगे।
शुभ रंग- ब्राउन
उपाय- हनुमान जी को बूंदी अर्पित करें।

मूलांक- 2

यदि आपने किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2। राशि स्वामी बनते हैं चंद्रमा।

करियर- करियर में बदलाव आएंगे। मगर मेहनत करने की आवश्यकता है। मेहनत के शुभ परिणाम मिलेंगे।
मनी- आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। अचानक से धन लाभ हो सकता है। मित्रों से भी धन लाभ होने की संभावना है।
लव रिलेशनशिप- परिवार में सुख बना रहेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- सेहत पहले से बेहतर होगा। मगर छोटी-छोटी बातों को लेकर के तनाव हो सकता है।
शुभ रंग- सिल्वर
उपाय- हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।

मूलांक- 3

यदि आपने महीने की 3, 12 ,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 3। आपकी राशि स्वामी बृहस्पति हैं।

करियर- करियर में लाभ होगा मगर काम बिगड़ने की भी संभावना है। कार्यक्षेत्र में मन लगाकर के काम करें। व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा।
मनी- रूका हुआ धन वापस आएगा। यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो यह समय सही नहीं है ।
लव रिलेशनशिप- परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी। अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें। यदि ओबेसिटी है तो आज खाने पीने का ध्यान ज्यादा रखें।
शुभ रंग- पीला
उपाय- हनुमानजी को सुपारी अर्पित करें।

बाकी मूलांक के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Dec 13, 2022 05:29 AM
संबंधित खबरें