Aaj Ka Rashifal Today Horoscope 28 January 2024: ज्योतिर्विद डॉ. संजीव शर्मा के अनुसार, आज का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए शुभ है। आज तुला राशि वाले जातकों को कारोबार में मुनाफा हो सकता है। वही वृषभ राशि वाले जातकों को करियर में सफलता मिल सकती है। आगे सभी 12 राशियों के लिए आज का राशिफल और उपाय जानिए।
मेष राशि: आप एक स्वतंत्र सोच के व्यक्ति हैं अतः आपको आज आपको अपनी सोच की वजह से लाभ होगा। विनम्रता से काम लें। घनिष्ठ मित्रों से आपको सहायता मिलेगी। सुबह सूर्य को जल दें। गाय को रोटी में गुड दें।
---विज्ञापन---
वृष राशि - निजी संबंधों में थोड़ी खींचातानी हो सकती है अतः महत्वाकांक्षाओं पर विराम लगा दें। जीवनसाथी के साथ प्रेम पूर्ण व्यवहार करें दिन अच्छा जाएगा। सुबह शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें और गरीब कन्या को वस्त्र दान करें।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- साल 2025 में शनि बदलेंगे अपनी चाल, मेष, कर्क और वृश्चिक राशियों को रहना होगा सावधान
मिथुन राशि : कार्यस्थल पर चीजों में विलंब या व्यवधान आने से कुछ समय के लिए तनाव उत्पन्न हो सकता है परंतु आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। परिवार में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम हो सकता है या लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं। सुबह सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें और गाय को हरा चारा खिला दें।
कर्क राशि: आज आपके जीवन में किसी महिला के कारण तनाव आ सकता है अतः आप अपने आप को संयमित रखें और बिना वजह की उलझन से दूर रहें । अगर आप विद्यार्थी हैं तो आप अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह केंद्रित रहे ताकि आपकी सफलता के मार्ग प्रशस्त हो सके। सुबह शिवलिंग पर जाकर मोती अर्पित करें और चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करें।
सिंह राशि: आज का पूरा दिन आनंद पूर्ण वातावरण में गुजरेगी और किसी मित्र अथवा रिश्तेदार के आने से घर का माहौल बहुत ही खुशनुमा रहेगा। सुबह सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें और सूर्य को जल दें व गाय को रोटी में गुड दें।
कन्या राशि: एकाकी महसूस करने पर मित्रों या परिवार से मिलने जा सकते हैं। व्यापारिक क्षेत्र में अच्छे लाभ होंगे। आध्यात्मिक व धार्मिक रुझान बढ़ेगा। सुबह गाय को हरा चारा खिला दें और गरीब को भोजन करा दें।
तुला राशि: किसी मित्र या परिजन के यहां शोक सभा में शामिल हो सकते हैं। अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखें व किसी प्रकार के अतिरेक से बचें। शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें और गरीब लोगों को वस्त्र दान करें।
यह भी पढ़ें- 10 फरवरी को शनिदेव बदलेंगे नक्षत्र, 3 राशियों को रहना होगा सावधान!
वृश्चिक राशि: व्यापारिक मामलों में यथार्थवादी दृष्टिकोण अपनाएंगे। निजी संबंधों में मधुरता आएगी। किसी मित्र या रिश्तेदार के साथ लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। किसी परिचित की कठिनाई में सहायता करेंगे। सुबह मंगल के बीज मंत्र का जाप करें और बंदर को गुड चना अथवा केला खिला दें।
धनु राशि: किसी आयोजन के उपलक्ष में परिवार अभिभावकों व अतिथियों का ख्याल रखेंगे। अगर आप शिक्षण कार्य से जुड़े हैं तो आपकी सफलता के लिए शुभ समय है। सुबह गाय को चार रोटी हल्दी लगाकर खिला दें और घायल गाय का उपचार भी कर दें।
मकर राशि: आप बिना वजह की उलझन से घिरे रहेंगे। प्राथमिकताएं तय करते हुए संघर्ष का समाधान करें व हर ना मानें। निजी संबंधों में प्रेम रहेगा। कार्यस्थल पर सहकर्मियों व अधिकारियों की मदद करेंगे और उनकी प्रसन्नता के पात्र बनेंगे। सुबह कुत्तों को भोजन करा दें और घायल कुत्ते का उपचार भी करा दें। शनि के बीज मंत्र का जाप करें।
कुंभ राशि: मित्र व प्रियजनों के सत्कार करेंगे। घर में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। किसी विशिष्ट जिम्मेदारी से प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी व करियर को गति मिलेगी। आध्यात्मिक शांति व आनंद की खोज करेंगे। शनि देव के बीज मंत्र का जाप करें और सूर्य को जल्द और घायल कुत्ते का उपचार करा दें।
मीन राशि : जीवन के सभी क्षेत्रों में संतुलन बिठाने का एक मौका मिलेगा। आज आपका व्यवहार एक दार्शनिक की तरह हो सकता है। तनाव से बचने के लिए जरूरी है कि आप आध्यात्मिकता का सहारा लें। मित्रों में सहकर्मियों से बड़ी अपेक्षाएं रखने से निराश हो सकती है। छोटी यात्राओं के योग बन सकते हैं। सुबह गाय को भोजन करा दें और घायल गाय का उपचार करा दें।
यह भी पढ़ें- फरवरी में शनि, बुध और सूर्य मिलकर बनाएंगे त्रिग्रही योग, 3 राशियों की बदलेगी किस्मत