TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

Aaj Ka Rashifal: आज इन 5 राशियों को मिलेगा धनलाभ, कैसा रहेगा मेष से मीन तक सभी का दिन?

Aaj Ka Rashifal: आज 5 जनवरी 2026, दिन सोमवार सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है इसके बारे में आप दैनिक राशिफल से जान सकते हैं. आपका दिन कैसा रहने वाला है ये जानने के लिए आप यहां दैनिक राशिफल पढ़ सकता हैं. चलिए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं 5 जनवरी 2026 के 12 राशियों के राशिफल के बारे में.

Photo Credit- News24GFX

Aaj Ka Rashifal 5 January 2026: आज 5 जनवरी 2026, दिन सोमवार को पौष माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया और तृतीया तिथि रहेगी. आज पुष्य और अश्लेशा नक्षत्र रहेगा और विष्कम्भ और प्रीति योग का निर्माण होगा. करण की बात करें तो आज गर, वणिज और विष्टि करण रहने वाला है. ग्रह स्थिति की बात करें तो शनि ग्रह मीन राशि में, राहु ग्रह कुंभ राशि में, केतु ग्रह सिंह राशि में, बुध ग्रह धनु राशि में, सूर्य ग्रह धनु राशि में, मंगल ग्रह धनु राशि में, शुक्र ग्रह धनु राशि में, चंद्र ग्रह कर्क और गुरु ग्रह मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे. चलिए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज यानी 5 जनवरी 2026, सोमवार का दिन कैसा रहेगा.

मेष राशि

---विज्ञापन---

आज किसी से भी विवाद न करें. अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें. यात्रा लाभकारी रहेगी. आप की मेहनत से उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. निवेशादि सफल रहेगा.

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

प्रोफेशन में परिवर्तन चाहते है. पढ़ाई में रूचि की कमी रहेगी. पैरों में दर्द की वजह से अस्त व्यस्त रहेंगे. उत्तेजना से कार्य बिगड़ेंगे. व्यय वृद्धि हो सकती है. तनाव तथा चिंता हावी होंगी. जोखिम न उठाएं.

मिथुन राशि

अपने व्यवसाय को लेकर यात्रा होगी. प्रोजेक्ट के लिए नए साझेदार मिलेंगे. घर के किसी सदस्य की चिंता रहेगी. अस्वस्थता रहेगी. बकाया वसूली होगी. यात्रा लाभकारी रहेगी.

कर्क राशि

रोज नई योजना बनती है पर चालू एक नहीं होती. परिवार में पूछ परख कम होगी. पिता के साथ आज कल अच्छी घुल मिल रही है. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. भय, चिंता तथा तनाव का माहौल ख़त्म होगा. मेहनत अधिक होगी.

सिंह राशि

आज का दिन महत्वपूर्ण है. नए लोगों से जरा संभल कर मित्रता करें. किसी देव स्थान का भ्रमण संभव है. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. निवेश शुभ रहेगा. राजकीय सहयोग मिलेगा. दुर्घटनादि से बचें. विवाद न करें.

कन्या राशि

दिन की शुरुआत में आलस हावी रहेगा. संतों का सानिध्य मिलेगा. वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें. विवाद से बचें. अतिविश्वास हानिकर सिद्ध होगा.

तुला राशि

किसी भी कीमत पर झुकना आप को पसंद नहीं है. वैवाहिक यात्रा सफल रहेगी. गृहस्थ सुख मिलेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. कार्य में बाधा संभव है. मकान बदलने से लाभ होगा.

वृश्चिक राशि

अपने करियर को लेकर आप ईमानदार नहीं है, संभल जाएं. संपत्ति के बड़े सौदे हो सकते हैं, जो लाभ देंगे. कार्यस्थल में उन्नति होगी. निवेश आदि लाभदायक रहेंगे. थकान हो सकती है.

धनु राशि

समय के परिवर्तन से राहत महसूस करेंगे. विद्यार्थी वर्ग सफल रहेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. अनाज में निवेश शुभ रहेगा. सोच-विचार कर व्यापार करें अन्यथा अचानक हानि संभावित है.

मकर राशि

आप के हौसले से ही आप उन्नती करेंगे. नए वस्त्र की प्राप्ति संभव है. माता-पिता को अस्वस्थता रहेगी. आपसी विवाद न करें. शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी में प्रयास अधिक करना पड़ेंगे.

कुंभ राशि

कार्यस्थल पर अधिकारियों से विवाद होंगे. आप की गलती के कारण बने बनाये काम बिगड़ सकते है. बात-चीत से काम बन जायेंगे. कार्यसिद्धि होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धनलाभ होगा.

मीन राशि

बड़ों की बात भी मान लेनी चाहिये. पुराने मित्र-संबंधी से मुलाकात आज संभव है. मित्रों से शुभ समाचार मिलेंगे. आत्मसम्मान बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें - Lucky Zodiac Signs: 1, 2 या 3 नहीं, मकर राशि में एकसाथ होंगे 5 ग्रह, शुभ संयोग से 3 राशियों को होगा लाभ

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---