Aaj Ka Rashifal 2 December 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 2 दिसंबर 2025 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और त्रयोदशी तिथि रहेगी. साथ ही अश्विनी नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, बालव करण, कौलव करण, वरीयान योग, परिघ योग, विडाल योग, अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, आडल योग और रवि योग रहेगा. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो आज कर्क में गुरु ग्रह, वृश्चिक में शुक्र ग्रह, तुला में बुध ग्रह, कुंभ में राहु ग्रह, वृश्चिक में मंगल ग्रह, मीन में शनि ग्रह, सिंह में केतु ग्रह और वृश्चिक में सूर्य ग्रह रहेंगे, जबकि मेष राशि में चंद्र ग्रह रहेंगे. चलिए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशि के जातकों के लिए आज यानी 2 दिसंबर 2025, मंगलवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि:
पारिवारिक कार्यों में शामिल होने से सुयश मिलेगा. इसके अलावा कार्यस्थल पर नवीन उपलब्धियों के साथ लाभ होने के योग हैं. कुछ लोगों को आज सामाजिक सम्मान भी मिलेगा.
---विज्ञापन---
वृषभ राशि:
दोस्तों के साथ समय का दुरुपयोग करेंगे. हालांकि, विशेष लाभ होने की संभावना है. आपको आज परिजनों से अनुकूल समाचार मिलेगा. इसके अलावा संतान की उन्नति होगी.
---विज्ञापन---
मिथुन राशि:
परिवार के रीति-रिवाजों को पूरा करने में समय व्यतीत होगा. इसके अलावा व्यापारिक समस्याओं का समाधान होगा. साथ ही लंबे समय से रुका धन मिलेगा. आज आपकी धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
कर्क राशि:
साझेदारी में ली गई भूमि व आवास की समस्याओं से परेशान रहेंगे. इसके अलावा आर्थिक चिंता के कारण मन में असंतोष रहेगा. विदेश घूमने जाने का प्लान बनेगा, जो बहुत जल्दी पूरा होगा.
सिंह राशि:
व्यापार में आर्थिक मामलों पर ध्यान दें. आज आप कानूनी विवाद में फंस सकते हैं. हालांकि, सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के अवसर मिलेंगे. दिन खत्म होने से पहले वाहन सुख मिलना भी संभव है.
कन्या राशि:
परिवार में आपका महत्व बढ़ेगा, लेकिन आपसी विवाद के कारण मन उदास रहेगा. इसके अलावा परिवारजनों की तरक्की होगी. उम्मीद है कि आपको आर्थिक लाभ आज 2 दिसंबर 2025 के दिन होगा.
तुला राशि:
व्यापारिक योजनाएं फलीभूत होंगी. साथ ही कर्ज की पूर्णता होगी. आज आप दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें, अन्यथा विवाद होना संभव है. इसके अलावा रोजगार में पदोन्नति होगी.
वृश्चिक राशि:
किसी भी कार्य में दुस्साहस न करें. कानूनी काम आपके पक्ष में होंगे. इसके अलावा प्रतिस्पर्धा से यश व सफलता मिलेगी. वृश्चिक राशि के जातक आज प्रेम प्रसंग में उलझ सकते हैं.
धनु राशि:
आज आप अपनी सेहत का ध्यान रखें और किसी से कटु बातें न बोलें. परिवार में आज सौहार्द का वातावरण रहेगा. यदि आप अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रयत्न करेंगे तो सफलता मिलेगी.
मकर राशि:
कार्यस्थल पर बिना मांगे सलाह न दें. कारोबार में आपके द्वारा लिए गए निर्णय लाभदायक रहेंगे. मकर राशि के जातक आज वैवाहिक निर्णय लेने में विलंब न करें, नहीं तो नुकसान होगा.
कुंभ राशि:
निजी संबंधों से जुड़ा आज कोई फैसला न लेना ही बेहतर होगा, अन्यथा कई दिनों से चले आ रहे विवाद बड़ा रूप ले सकते हैं. दिन खत्म होने से पहले धार्मिक यात्रा पर जाने की रूपरेखा बनेगी. आज आर्थिक पक्ष आपका मजबूत होगा.
मीन राशि:
आज बिना सोचे कोई भी काम न करें. मीन राशि वालों का आज रिश्तेदारों से विवाद होना संभव है. व्यापारी वर्ग व्यापारिक कार्ययोजना को गुप्त रखेंगे तो अच्छा रहेगा. इससे आपके आत्मविश्वास व पराक्रम में वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: ग्रह, वास्तु और पितृ दोष से बचने के लिए कौन-सा रुद्राक्ष पहनें? पंडित सुरेश पांडेय से जानें उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.