---विज्ञापन---

Aaj Ka Rashifal, 19 February 2023: सूर्य की तरह चमकेगा इन 3 राशियों का भाग्य, जानें मेष से मीन तक के सभी राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal, 19 February 2023: आज 19 फरवरी और दिन रविवार (Raviwar Ka Rashifal) है। ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। यानी आपके लिए आज का दिन शुभ, सामान्य या फिर खराब। यहां ज्योतिषाचार्य दीपा शर्मा चंद्र […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Feb 19, 2023 07:33
Share :
Aaj Ka Rashifal, Raviwar Rashifal, Raviwar ka rashifal, Sunday Horoscope, Today Horoscope, Horoscope Today, Aaj ka Rashifal in Hindi, Horoscope in Hindi

Aaj Ka Rashifal, 19 February 2023: आज 19 फरवरी और दिन रविवार (Raviwar Ka Rashifal) है। ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। यानी आपके लिए आज का दिन शुभ, सामान्य या फिर खराब।

यहां ज्योतिषाचार्य दीपा शर्मा चंद्र राशि के अनुसार सभी 12 राशियों (Aaj Ka Rashifal) के बारे में बता रही हैं आज का राशिफल (Zodiac Sign)। बताए गए सुझावों को अपनाकर अपने दिन को खास बना सकते हैं।

---विज्ञापन---

कुल 12 राशियां होरोस्कोप (Aaj Ka Rashifal) होती हैं और हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है। अगर आपको अपनी राशि का पता है तो उसकी मदद से आप इस पोस्ट के जरिए जान सकते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा ?

यह भी पढ़ें- Aaj ka Panchang, 19 February 2023: आज रविवार को हैं ये शुभ मुहूर्त

---विज्ञापन---

मेष राशि (Aries Horoscope Today) 

मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। अपने बच्चों के लिए योजना बनाने के लिहाज़ से अच्छा दिन है। धन कमाने के लिहाज से भी दिन काफी अच्छा है। नौकरी की तलाश आज खत्म होगी। आज प्रोपर्टी के उलझे मामले भी सुलझ जाएंगे। रोमांस के लिए अच्छा दिन है।
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- सफेद

वृषभ राशि (Taurus Horoscope Today) 

किसी भी इंसान से मिलते समय घबराएं नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। हंसी-मज़ाक में कही गयी बातों को लेकर किसी पर शक़ करने से बचें। परिवार के सदस्यों की सेहत से जुड़ी दिक़्क़तें आपको मानसिक परेशानी दे सकती हैं। यात्रा काफ़ी मनोरंजक और शिक्षाप्रद रहेंगी। उपहार/भेंट वग़ैरह भी आज आपके प्रिय का मूड बदलने में नाकाम रहेंगे। आज छोटी मोटी यात्रा पर जा सकते हैं। सावधानी से गाड़ी चलाये। पार्टनर के साथ तालमेल अच्छा रहेगा।
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- मेहरून

मिथुन राशि (Gemini Horoscope Today)

निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा तो मौक़े का फ़ायदा उठाएं और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएं। लंबित परियोजनाएं पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगे। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। आज अपने हर कीमती सामान का खयाल रखें, खो सकता है। अपने धन को संभाल कर रखें ।आज बुध चंद्र की युति अष्टम भाव में बनने से धन का नुकसान हो सकता है।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- संतरी

कर्क राशि (Cancer Horoscope Today)

पैसा अचानक आपके पास अएगा जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को संभाल लेगा। रिश्तेदारों की वजह से कुछ तनाव पैदा हो सकता है। जल्दबाज़ी का कोई भी फ़ैसला आपको उनसे दूर कर सकता है, जो आपके दिल के क़रीब हैं। बुज़ुर्गों को अपनी सेहत का ख़याल रखने की ख़ास ज़रूरत है। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। वैसे तो आज आपका आकर्षण उनके प्रति और दिनों से अधिक होगा।
शुभ अंक-1
शुभ रंग- ग्रे

सिंह राशि (Leo Horoscope Today)

आज किसी को भी पलटकर जवाब देने से बचें। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपको लोकप्रियता दिलाएगा। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। इसलिए खुद पर भरोसा करना जरूरी है। चोट दुर्घटना से बचें, ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। रोमांटिक ज़िन्दगी में बदलाव मुमकिन है।
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- लाल

कन्या राशि (Virgo Horoscope Today)

आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी।आज पढ़ाई में विद्यार्थियों को थोड़ी चंचलता बनेगी, एकाग्र होकर पढ़ेंगे तो ही सफलता मिल पाएगी।
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- ब्राउन

बाकी राशियों का Aaj Ka Rashifal जानने के लिए यहां क्लिक करें।

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Feb 19, 2023 05:45 AM
संबंधित खबरें