---विज्ञापन---

नवरात्रि के चौथे दिन 5 राशि वालों को मिलेगी मां कूष्माडा की विशेष कृपा, हर इच्छा होगी पूरी!

Aaj ka Rashifal 18 October 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज कुछ राशियों को मां कूष्मांडा देवी की कृपा प्राप्त होगी। जिसके शुभ प्रभाव से नौकरी और बिजनेस में बंपर लाभ होगा।

Edited By : Dipesh Thakur | Oct 18, 2023 06:00
Share :
Today Rashifal, Rashifal Today, Aaj ka rashifal, aaj ka panchang

Aaj ka Rashifal, 18 October 2023: आज नवरात्रि का चौथा दिन है। ऐसे में आज मां दुर्गा के चौथे स्वरूप की पूजा की जाएगी। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक आज ग्रहों की स्थिति भी शुभ है। ऐसे में आज कुछ राशि वालों को मां कूष्मांडा का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होगा। आइए जानते हैं 18 अक्टूबर राशिफल 12 राशियों के लिए।

 

---विज्ञापन---

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहने के आसार हैं। लेकिन क्योंकि राशि स्वामी केतु के साथ पीड़ित है और मित्र सूर्य उनका साथ देने आ गए हैं तो इससे आपके करियर में लाभ प्राप्त करने के कई अवसर हाथ लग सकते हैं। बॉस आप पर मेहरबान रहेंगे। औरपिछले कुछ दिनों से जो क्रोध की मात्रा अधिक थी वह थोड़ी बढ़ सकती है, उस पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है। पार्टनर के सवास्थय का विशेष ख्याल रखें।
अंक-6
रंग- डार्क पिंक

---विज्ञापन---

वृष- यदि आपका कोई कोर्ट केस चल रहा है तो आज उसमे आपकी विजय होगी। लेकिन कार्यक्षेत्र मैं आज का दिन आपकी करियर लाइफ थोड़ी अव्यवस्थित हो सकती है, साथ ही लव लाइफ के लिए भी दिन तनाव पूर्ण साबित हो सकता है। मानसिक परेशानियां ज्यादा रहेंगे। गुस्से पर आपको काबू रखना होगा नहीं तो किसी करीबी से रिलेशन खराब हो सकता है। घर वाहन या अन्य कोई प्रॉपर्टी खरीदने का योग बन सकता है।
अंक- 8
रंग- आसमानी

मिथुन- मिथुन राशि वालों के लिए दिन मिला-जुला रहने वाला है, करियर में ग्रोथ देखने को मिल सकती है। किसी भी काम में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आज बैठे बिठाए कुछ भी हाथ नही लगने वाला, स्वास्थ्य तो मज़बूत रहेगा पर बुद्धि भ्रमित हो सकती है, जिस पर काबू रखना बहुत जरूरी होगा।पेट संबंधित परेशानी हो सकती है बाहर का खाने से बचे। इसी समय पर तकनीकी शिक्षा वाले लोगों के लिए विद्यार्थियों के लिए दिन बहुत अच्छा है।
अंक- 9
रंग- पीला

कर्क- आज का दिन आप के लिए शुभ समय लेकर आ रहा है। करियर में अच्छी ग्रोथ मिलने की संभावना है। एक से अधिक माध्यमों से धन कमाने में सफल रहेंगे। यात्रा सुखमय रहेगी। ऑफिस में बॉस का हर काम में भरपूर साथ मिलेगा।विद्यार्थियों का आज ध्यान भटकाव होगा, पढ़ने में मन काम और दोस्तों के साथ घूमने फिरने में अधिक लगेगा, बच्चों को आज गलत संगत से बचा कर रखें। मा के स्वास्थ्य का ध्यान रखें कोई लापरवाही न करें।
अंक-5
रंग- पिस्ता ग्रीन

सिंह- आज का दिन लेन-देन के लिहाज से कुछ शुभ नहीं दिखाई दे रहा है, इसलिए अगर जरूरी न हो तो ताल देना ही बेहतर रहेगा। हर काम में सतर्कता बरतनी होगी। किसी करीबी से संबंध खराब हो सकते हैं। कोई पुराना रोग उभर सकता है। कुल मिलाकर दिन अव्यवस्थित रहेगा क्योंकि आपका राशि स्वामी नीच भी हो गया और केतु से ग्रहण दोष मैं भी आ गया, आने वाला 1 महीना ध्यान रखना अनिवार्य।
अंक- 3
रंग- लाल

कन्या- राशि स्वामी अपनी ही राशि में उच्च होकर बैठने से आज कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं। अचानक से कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है। व्यापार में विस्तार होगा। इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन अधिक खुशी में किसी से कुतर्क न करे सोच समझकर शब्दों का प्रयोग करें ।वाणी में मिठास रखेंगे तभी तरक्की संभव है। परिवार में भी किसी से विवाद या झगड़ा करने से बचे। आज धार्मिक कार्यों में मन लगेगा।
अंक-2
रंग- बेबी पिंक

तुला-इस राशि वालों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। क्योंकि आपकी राशि में मचा हुआ है मंगल सूर्य और केतु का घमासान जिसकी वजह से आज अचानक से तबीयत भी बिगड़ सकती है। धन हानि होने के आसार हैं। बेफजूल में काफी धन खर्च हो सकता है। लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतनी होगी। साथ ही आज बिल्कुल चुप रहकर दिन निकाले जितनी जरूरत हो उतना ही बोलेंगे तो सही रहेंगे। लव ब्रेक के आसार बन रहे शांति से 30 अक्टूबर तक समय निकाल लिया तो संभल जाएगा।
अंक- 7
रंग- ग्रे

वॄश्चिक- आपकी राशि में आज चंद्रमा नीच के होंगे और रषही स्वामी केतु से पीड़ित तो स्वास्थ्य और मन को मजबूत रखने का प्रयास करे बाकी आज का दिन आपके लिए खुशनुमा दिखाई दे रहा है। कहीं से शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। नौकरी में अच्छी तरक्की हासिल होने के संकेत मिल रहे हैं। नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। आज छोटी छोटी बात पर क्रोध आएगा, जिस से आपको बचना चाहिए वरना कुछ काम भी बिगड़ सकता है।
अंक- 4
रंग- ब्राउन

धनु- आज के दिन आपको सावधान रहना होगा , कोई दुर्घटना भी हो सकती है यदि वाहन चलाने की मजबूरी हो तो बहुत ही सावधानी से चलाएं। करियर में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकते हैं। गुस्से पर काबू रखना ही आपके लिए बेहतर होगा। प्रॉपर्टी से लाभ मिलने का योग बनता है और आपके संतान प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं। यदि आप राजनीति में हैं तो बड़े निर्णय दिसंबर तक टाल दें।
अंक- 1
रंग- मेहरून

मकर- आज का दिन आपके लिए दिन शुभ है। हर काम में सुनहरी सफलता मिलती हुई नजर आ रही है। आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं। कार्यस्थल में आपके काम की जमकर तारीफ होगी।आज घर पर कोई मेहमान भी आ सकते हैं जिसमे आपका पूरा दिन व्यस्त रहेगा। आपके कार्यक्षेत्र में किसी से बहस न करे, कोई भी विबाद नजकरी पर भारी पड़ सकता है। और इस समय किसी प्रॉपर्टी मैं निवेश न करें।
अंक- 6
रंग- मजेंटा

कुम्भ-आज का दिन तनाव भरा साबित हो सकता है। आज पिता के स्वस्थ्य का ध्यान रखें व उनके साथ किसी भी बहस को या कुतर्क को करने से बचें। आज हाँ जी हाँ जी करते रहेंगे तो दिन सुचारू रूप से चल सकता है। यात्रा में धन हानि होने के आसार रहेंगे। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। मन थोड़ा विचलित रहे तो मैडिटेशन का सहारा जरूर लें।
पार्टनर से किसी न किसी बात पर झगड़ा होने के आसार दिख रहे हैं।
अंक- 2
रंग- सफेद

मीन-आज का दिन शुभ साबित होगा। आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे। आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार देखने को मिलेगा। काम के सिलसिले में की गई यात्रा से अच्छा धन कमाने में सफल रहेंगे। पदोन्नति के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि आपका राशि स्वमी अपनी ही राशि की वक्री होने से धन, नोकरी, संतान, एवं शिक्षा सब्बि क्षेत्रों में सफलता दिलएगा यह तक कि राजनीति वेले लोगो के भी सफलता के रास्ते खोलेगा। ये समय लाभ उठाने का है। पति/ पत्नी मैं आज तालमेल अच्छा रहेगा।
अंक- 9
रंग- केसरिया

HISTORY

Edited By

Dipesh Thakur

First published on: Oct 18, 2023 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें