TrendingMakar SankrantiiranTrump

---विज्ञापन---

Aaj ka Panchang: मां लक्ष्मी को समर्पित शुक्रवार के दिन आज रखा जाएगा रोहिणी व्रत, पढ़ें 7 नवंबर का पंचांग

Aaj ka Panchang: आज 7 नवंबर 2025, वार शुक्रवार को रोहिणी व्रत रखा जा रहा है. हालांकि, आज के पावन दिन राहुकाल और भद्रा के साथ कई अशुभ योग का निर्माण भी हो रहा है. आइए अब जानते हैं आज के दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त, योग, नक्षत्र से लेकर ग्रहों की स्थिति आदि के बारे में.

Credit- News24 Graphics

Aaj Ka Panchang 7 November 2025: जैन समुदाय के लोगों के लिए रोहिणी व्रत का खास महत्व है, जो कि रोहिणी नक्षत्र के दिन रखा जाता है. ये व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली के लिए रखती हैं. हालांकि, ये व्रत केवल एक बार नहीं रखा जाता है, बल्कि 3, 5 या 7 साल तक लगातार रखना होता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस बार आज 7 नवंबर 2025 को मां लक्ष्मी को समर्पित शुक्रवार के दिन रोहिणी व्रत रखा जा रहा है.

तिथि और दिशा शूल

आज सुबह 11 बजकर 5 मिनट तक मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि रहेगी, जिसके बाद तृतीया तिथि का आरंभ होगा. तृतीया तिथि कल सुबह तक रहेगी. इसके अलावा दिनभर पश्चिम दिशा शूल रहने वाला है.

---विज्ञापन---

संवत और चंद्रमास

नक्षत्र और करण

नक्षत्र की बात करें तो सुबह 12 बजकर 33 मिनट तक रोहिणी था, जिसके बाद अब मृगशीर्ष नक्षत्र चल रहा है. कल सुबह तक मृगशीर्ष नक्षत्र रहेगा. इसके अलावा इस वक्त गर करण चल रहा है, जो सुबह 11 बजकर 5 मिनट तक रहेगा. गर करण के बाद वणिज करण का आरंभ होगा, जो देर रात 09:16 मिनट तक रहेगा. दिन के अंत में विष्टि करण रहेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Navpancham Drishti 2025: 26 नवंबर से शुरू होगा 4 राशियों का अच्छा समय, बनेगी शुक्र-गुरु की नवपंचम दृष्टि

सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त

  • सूर्योदय- सुबह 06:37
  • सूर्यास्त- शाम 05:32
  • चन्द्रोदय- शाम 06:55
  • चन्द्रास्त- सुबह 08:37 (7 नवंबर 2025)

आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

नवग्रहों की स्थिति

  • वृषभ राशि- चंद्र ग्रह
  • मीन राशि- शनि ग्रह
  • कुंभ राशि- राहु ग्रह
  • सिंह राशि- केतु ग्रह
  • कर्क राशि- देवगुरु बृहस्पति ग्रह
  • तुला राशि- शुक्र ग्रह और सूर्य ग्रह
  • वृश्चिक राशि- मंगल ग्रह और बुध ग्रह

आज के शुभ-अशुभ योग

आज प्रात: काल से लेकर देर रात 10 बजकर 27 मिनट तक परिघ योग रहेगा, जिसके बाद से कल सुबह तक शिव योग रहेगा. इस बीच सुबह 06:37 मिनट पर विडाल योग का आरंभ होगा, जो 8 नवंबर की सुबह 12:33 मिनट तक रहेगा.

ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 7 नवंबर को प्रेम-सुख के दाता ‘शुक्र’ का होगा गोचर, जानें 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---