TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Aaj ka Panchang (आज का पंचांग), 26 November 2025: आज है स्कंद षष्ठी व्रत, इस समय रहेगा राहुकाल, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त

Aaj ka Panchang: आज 26 नवंबर 2025, दिन बुधवार को मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है. आज स्कंद षष्ठी का व्रत है. स्कंद षष्ठी व्रत के दिन माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय की पूजा की जाती है. आज के पंचांग की मदद से शुभ-अशुभ मुहूर्त, योग, नक्षत्र, करण और ग्रहों की स्थिति आदि के बारे में जानते हैं.

Photo Credit- News24GFX

Aaj Ka Panchang 26 November 2025: आज द्रिक पंचांग के अनुसार, 26 नवंबर 2025 को मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि रहेगी. बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है. इसके साथ ही आज स्कंद षष्ठी का व्रत है. स्कंद षष्ठी का व्रत संतान प्राप्ति और शत्रुओं पर विजय के लिए शुभ माना जाता है. आज करण, योग, नक्षत्र और शुभ-अशुभ मुहूर्त क्या रहेगा आप इसके बारे में जानने के लिए पंचांग पढ़ सकते हैं. चलिए आपको आज के शुभ-अशुभ समय, योग, करण और नक्षत्र सभी के बारे में बताते हैं. यहां पढ़ें 26 नवंबर 2025 का पंचांग.

आज की तिथि, करण, पक्ष और योग

---विज्ञापन---

तिथि – षष्ठी
माह – मार्गशीर्ष
पक्ष – शुक्ल पक्ष
करण – कौल, तैतिल और गर
नक्षत्र – श्रवण और धनिष्ठा
योग – वृद्धि, ध्रुव
दिन – बुधवार
दिशाशूल – उत्तर

---विज्ञापन---

संवत और चंद्रमास

सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त

सूर्योदय – सुबह 06:53
सूर्यास्त – शाम 05:24
चन्द्रोदय – सुबह 11:40
चन्द्रास्त – रात 10:33

ये भी पढ़ें - Lucky Zodiac Sign: आज बन रहा आदित्य मंगल योग, सूर्य-मंगल की युति से इन 5 राशियों का चमकेगा भाग्य

आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

नवग्रहों की स्थिति

राहु ग्रह - कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे
शनि ग्रह - मीन राशि में विराजमान रहेंगे
केतु ग्रह - सिंह राशि में विराजमान रहेंगे
देवगुरु बृहस्पति - कर्क राशि में विराजमान रहेंगे
चंद्र ग्रह - मकर राशि में विराजमान रहेंगे
मंगल और सूर्य ग्रह - वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे
बुध ग्रह - तुला राशि में विराजमान रहेंगे
शुक्र ग्रह - तुला राशि से वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे

ये भी पढ़ें - Navpancham Rajyog: 2026 में इन 3 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, नवपंचम राजयोग से चमकेगी किस्मत

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---