Aaj ka Panchang 16 November 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए उत्पन्ना एकादशी व्रत का खास महत्व है, जिसका उपवास कल 15 नवंबर को रखा गया था. हालांकि, व्रत का पारण आज 16 नवंबर को होगा. आज दोपहर 01:10 मिनट से दोपहर 03:18 मिनट के बीच उत्पन्ना एकादशी व्रत का पारण करना शुभ रहेगा. इसके अलावा आज वृश्चिक संक्रांति भी है, जो सूर्य देव को समर्पित है. आज के दिन सूर्य देव की पूजा और उन्हें जल देने से पापों से मुक्ति मिलती है. साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और व्यक्ति हर मुश्किल का डटकर सामना करता है. आइए अब जानते हैं 16 नवंबर 2025 के पंचांग के बारे में.
तिथि और नक्षत्र
आज सुबह 4 बजकर 47 मिनट तक मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि थी, जिसके बाद त्रयोदशी तिथि का आरंभ हो गया है. इसके अलावा सुबह 2 बजकर 11 मिनट तक हस्त नक्षत्र था, जिसके बाद अब चित्रा नक्षत्र चल रहा है. कल सुबह तक चित्रा नक्षत्र ही रहने वाला है.
---विज्ञापन---
संवत और चंद्रमास
आज के शुभ-अशुभ योग
आज सुबह 6 बजकर 47 मिनट तक विष्कुम्भ योग रहेगा, जिसके बाद प्रीति योग का आरंभ होगा. कल सुबह तक प्रीति योग ही रहेगा. इसके अलावा सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग आज सुबह 06:45 मिनट से लेकर कल सुबह 02:11 मिनट तक रहेगा.
---विज्ञापन---
सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त
- सूर्योदय- सुबह 06:45
- सूर्यास्त- शाम 05:27
- चन्द्रोदय- सुबह 04:02 (17 नवंबर)
- चन्द्रास्त- दोपहर 03:04
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: दिसंबर में बुलंदियों पर होगा 4 राशियों की किस्मत का सितारा, बुध करेंगे डबल राशि गोचर
नवग्रहों की स्थिति
- कर्क राशि- गुरु ग्रह
- मीन राशि- शनि ग्रह
- सिंह राशि- केतु ग्रह
- कन्या राशि- चंद्र ग्रह
- तुला राशि- शुक्र ग्रह
- कुंभ राशि- राहु ग्रह
- वृश्चिक राशि- मंगल ग्रह और बुध ग्रह
- वृश्चिक राशि और तुला राशि- सूर्य ग्रह (संचार)
आज का शुभ समय
आज का अशुभ समय
आज के करण
आज दोपहर 3 बजकर 40 मिनट तक कौलव करण रहेगा. कौलव करण के बाद तैतिल करण का आरंभ होगा, जो कल सुबह तक रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- Budh Vakri 2025: इन 4 राशियों के बुरे समय का हुआ अंत, 29 नवंबर तक बुध की वक्री चाल का पड़ेगा शुभ प्रभाव
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.