TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Aaj ka Panchang, 10 September 2023: अजा एकादशी पर आज रवि पुष्य योग का खास संयोग, जानें सभी शुभ मुहूर्त

Aaj ka Panchang, 10 September 2023: भाद्रपद मास की अजा एकादशी का व्रत आज रखा जा रहा है। कहते हैं कि इस एकादशी का व्रत रखने से वैकुंठ की प्राप्ति होती है। पंचांग के अनुसार आज शनिवार को भाद्रपद मास की अजा एकादशी है। इस अवसर पर कई लोग व्रत रखेंगे और श्रीहरि भगवान विष्णु […]

panchang 10 september
Aaj ka Panchang, 10 September 2023: भाद्रपद मास की अजा एकादशी का व्रत आज रखा जा रहा है। कहते हैं कि इस एकादशी का व्रत रखने से वैकुंठ की प्राप्ति होती है। पंचांग के अनुसार आज शनिवार को भाद्रपद मास की अजा एकादशी है। इस अवसर पर कई लोग व्रत रखेंगे और श्रीहरि भगवान विष्णु की पूजा करेंगे। आइए जानते हैं अजा एकादशी का शुभ मुहूर्त और चौघड़िया सहित आज का पंचांग।

अजा एकादशी 2023 शुभ मुहूर्त

एकादशी तिथि प्रारम्भ - सितम्बर 09, 2023 को 07:17 पी एम बजे एकादशी तिथि समाप्त - सितम्बर 10, 2023 को 09:28 पी एम बजे अजा एकादशी व्रत पारण- सोमवार, 11 सितंबर- 06:04 ए एम से 08:33 ए एम आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा (Aaj ka Panchang) शक संवत – 1945 विक्रम संवत – 2080 कलि संवत - 5124 मास – भाद्रपद, कृष्ण पक्ष यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal, 10 September 2023: सूर्य चमकाएंगे इन राशियों की किस्मत, होगा फायदा ही फायदा

शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं राहुकाल (Aaj ka Rahukaal)

आज दुष्ट मुहूर्त शाम 04.53 बजे से 05.43 बजे तक रहेगा। कुलिक योग दोपहर 03.25 बजे से 04.59 बजे तक रहेगा। यमगंड योग दोपहर 12.18 बजे से 1.52 बजे तक रहेगा। अभिजीत मुहू्र्त सुबह 11.53 बजे से 12.43 बजे तक। राहुकाल शाम 4.59 बजे से 06.33 बजे तक रहेगा। इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करने से बचें।

आज का चौघड़िया (Aaj ka Choghadiya)

आज सुबह 9.11 बजे से रात 12.17 बजे तक क्रमशः लाभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। दोपहर 01.39 बजे से 03.22 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। सुबह 1.44 बजे से 03.12 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। शाम 6.28 बजे से 09.22 बजे तक क्रमशः शुभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। शाम 5:06 पी एम से सुबह 06.04 बजे तक रवि पुष्य योग रहेगा। इन शुभ चौघड़ियों एवं मुहूर्त में राहुकाल को टाल कर अन्य सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics:

---विज्ञापन---