Aaj Ka Panchang 2 December 2025: धार्मिक और ज्योतिष दोनों के लिहाज से दिसंबर माह का दूसरा दिन खास है. आज दिसंबर माह के दूसरे दिन भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार को समर्पित मत्स्य द्वादशी है. इसके अलावा देवों के देव महादेव और देवी पार्वती को समर्पित भौम प्रदोष व्रत भी रखा जा रहा है. यदि आज कोई व्यक्ति सच्चे मन से देवी-देवताओं की पूजा करेगा तो उसे फल जरूर मिलेगा. इसके अलावा मोक्षदा एकादशी व्रत का पारण भी आज ही होगा. आज 2 दिसंबर 2025 को सुबह 6 बजकर 57 मिनट से सुबह 9 बजकर 3 मिनट के बीच मोक्षदा एकादशी व्रत का पारण यानी उपवास को खोलना शुभ रहेगा. आइए अब जानते हैं हनुमान जी को समर्पित मंगलवार यानी आज के दिन के पंचांग के बारे में.
तिथि
आज दोपहर 3 बजकर 57 मिनट तक मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी, जिसके बाद देर रात तक त्रयोदशी तिथि रहने वाली है.
---विज्ञापन---
संवत और चंद्रमास
नक्षत्र और करण
नक्षत्र की बात करें तो इस समय अश्विनी चल रहा है, जो रात 08:51 मिनट तक रहेगा. अश्विनी नक्षत्र के बाद भरणी नक्षत्र का आरंभ होगा, जो कल प्रात: काल तक रहेगा. इसके अलावा इस समय बालव करण चल रहा है, जो द्वादशी तिथि तक रहेगा. आज त्रयोदशी तिथि से कौलव करण शुरू होगा, जो कल सुबह तक रहने वाला है.
---विज्ञापन---
सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त
- सूर्योदय- सुबह 06 बजकर 57 मिनट
- सूर्यास्त- शाम 05 बजकर 24 मिनट
- चन्द्रोदय- दोपहर 02 बजकर 59 मिनट
- चन्द्रास्त- सुबह 04 बजकर 53 मिनट (3 दिसंबर 2025)
आज के अशुभ और शुभ योग
आज प्रात: काल से लेकर देर रात 9 बजकर 8 मिनट तक वरीयान योग रहेगा. वरीयान योग के बाद देर रात तक परिघ योग रहने वाला है. हालांकि, इस बीच सुबह 6 बजकर 57 मिनट पर विडाल योग, अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का आरंभ हो जाएगा, जो रात 08:51 मिनट तक रहेगा. वहीं, रात 08:51 मिनट से लेकर कल सुबह 01:22 मिनट तक आडल योग और रवि योग रहेगा.
ये भी पढ़ें- Shadashtak Drishti: 15 दिसंबर से 4 राशियों को भारी धन लाभ होने के योग, सूर्य-गुरु बनाएंगे षडाष्टक दृष्टि
आज का शुभ समय
आज का अशुभ समय
नवग्रहों की स्थिति
- तुला राशि में बुध ग्रह
- कुंभ राशि में राहु ग्रह
- सिंह राशि में केतु ग्रह
- मीन राशि में शनि ग्रह
- मेष राशि में चंद्र ग्रह
- कर्क राशि में देवगुरु बृहस्पति ग्रह (गुरु ग्रह)
- वृश्चिक राशि में सूर्य ग्रह, शुक्र ग्रह, मंगल ग्रह
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: ग्रह, वास्तु और पितृ दोष से बचने के लिए कौन-सा रुद्राक्ष पहनें? पंडित सुरेश पांडेय से जानें उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.