---विज्ञापन---

A, M और S नाम वाले दोस्त होते हैं बड़े होशियार! मौका देखते ही मारते हैं चौका

A M and S Letter Starting Name Personality: क्या आपके भी दोस्त अ, म और स के शुरुआती अक्षर के नाम के साथ हैं? अगर हां, तो आइए जान लेते हैं कि A, M और S नाम वाले लोग कैसे होते हैं?

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 7, 2024 13:01
Share :
A, M, S astrology
Name Astrology

आपका का नाम किस अक्षर से शुरू होता है? क्या A, M या S से आपका नाम या आपके किसी करीबी का नाम शुरू होता है? तो शायद उन्हें समझने में आपको भी कई बार दिक्कत होती होगी, अगर आपका भी नाम इन अक्षरों से शुरू है तो शायद खुद को भी समझने में कई बार आप भूल कर बैठते होंगे। A, M या S अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोगों को समझना आसान नहीं होता है।

ये बाहर से जितने कठोर होते हैं, अंदर से उतने ही नरम स्वभाव के होते हैं। इन्हें आप अपने होशियार दोस्त की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये लोग चालाकी के मामले में भी ये पीछे नहीं होते हैं। हिन्दू शास्त्र में नाम के अर्थ के अलावा नाम के शुरुआती अक्षरों का भी जिक्र किया गया है।

---विज्ञापन---

इसके अनुसार A, M और S अक्षर से शुरू होने वाले नाम के दोस्तों में कुछ खास आदत होती हैं जो उनके लिए भी कई बार समस्या खड़ी कर सकती हैं। आज हम आपको A, M और S अक्षर से शुरू होने वाले लोगों की पर्सनालिटी के बारे में बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं।

A अक्षर वाले लोग (People with letter A)

हिन्दू धर्म के अनुसार जिनका नाम A अक्षर से शुरू होता है उनकी राशि मेष होती है। इस राशि के लोग मानसिक रूप से काफी सशक्त यानी मजबूत होते हैं। किसी भी परिस्थिति का सामना आसानी से कर लेते हैं। इन्हें दूसरों को कंट्रोल करना पसंद होता है। इन लोगों को न तो झूठ बोलना पसंद होता है और ना ही ये झूठ सुनना पसंद करते हैं। A अक्षर के नाम वाले लोगों का करियर टीचिंग, रिसर्च और व्यापार के क्षेत्र में काफी अच्छा रहता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- नाभि का आकार देखकर जान सकते हैं लोगों का भाग्य

M अक्षर वाले लोग (People with letter M)

हिन्दू धर्म के अनुसार जिनका नाम M अक्षर से शुरू होता है, उनकी राशि सिंह होती है। इस राशि के लोग शक्तिशाली प्रवृति और साहसी माने जाते हैं। इस अक्षर के नाम वाले लोग इमोशनल स्वभाव के होते हैं। ये लोग अपने जीवन में दोस्त और जिवनसाथी को काफी ज्यादा महत्व देते हैं। राजनीति क्षेत्र में इनकी ज्यादा रुचि रहती है। हर काम में ये लोग बड़े होशियार होते हैं।

S अक्षर वाले लोग (People with letter S)

हिन्दू धर्म के अनुसार S नाम वालों की राशि कुंभ होती है। इनकी राशि का गुरु शनि होता है और इन पर शनि देव की विशेष कृपा होती है। इन्हें भी झूठ बोलने वाले लोग पसंद नहीं होते हैं और ये खुद झूठ बोलना पसंद नहीं करते हैं। इनका स्वभाव बड़ा ही हंसमुख और मिलनसार होता है। हालांकि, गुस्से के मामले में भी ये कम नहीं है। किसी भी बात पर जल्दी गुस्सा कर सकते हैं और अपना कंट्रोल खो सकते हैं। इनकी अच्छी आदत ये है कि अपने गुस्से पर काबू भी जल्दी से कर लेते हैं।

ये भी पढ़ें- पुरुष और महिला में आंखों के फड़कने का अलग-अलग संकेत!

S नाम वाले लोगों को काफी भाग्यशाली माना जाता है। ये लोग हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं। ये गाना गाने के बहुत शौकीन होते हैं और इस क्षेत्र में तरक्की भी मिलती है। इन लोगों को अपना स्वाभिमान काफी प्यारा होता है और ये काफी ईमानदार भी होते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 07, 2024 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें