डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
आठवां सावन सोमवार 2023 शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार 28 अगस्त 2023 को शाम 06 बजतर 22 मिनट तक सावन शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इसके बाद त्रयोदशी तिथि आरंभ हो जाएगी। ऐसे में व्रती को सुबह सोमवार व्रत की पूजा के साथ शाम को प्रदोष व्रत का पूजन करने से मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मिलेगा।- सुबह का मुहूर्त - सुबह 09.09 - दोपहर 12.23
- प्रदोष काल मुहूर्त - शाम 06.48 - रात 09.02
सावन सोमवार के 5 महाउपाय
- सावन मास का आखिरी सोमवार आर्थिक जीवन से जुड़ी तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए खास माना जा रहा है। मगर इसके लिए भक्तों को शिवजी की पूजा के दौरान ओम् नमः शिवाय का पाठ करना जरूरी होगा। मान्यता है कि सोमवार पर इस उपाय को करने से शिवजी का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होता है। जिससे आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं।
- हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यतानुसार, सावन सोमवार पर जरुरतमंदों के बीच कपड़े, भोजन, दवा इत्यादि का दान करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं, जिससे घर-परिवार में बरकत होती है।
- रुद्राक्ष को भगवान शिव का अंश माना जाता है। ऐसे में सावन सोमवार के दिन शिव-मंदिर में रुद्राक्ष का दान करना अत्यंत शुभ होता है। मान्यता है कि सावन सोमवार पर प्रदोष काल में मंदिर में रुद्राक्ष की माला का दान करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली बरकरार रहती है। इसके साथ ही इस उपाय को करने से धन से जुड़ी समस्या भी दूर होती है।
- सावन सोमवार पर शिव-मंदिर या घर में रुद्राभिषेक करना अत्यंत शुभ फलदायी साबित होता है। ऐसे में जो भक्त सावन सोमवार पर प्रदोष काल में शिवजी का रुद्राभिषेक करते हैं, उन पर शिवजी हमेशा प्रसन्न रहते हैं। परिणामस्वारूप तमाम शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों से निजात मिल जाती है।
- ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, शिवजी की विशेष कृपा पाने के लिए उनकी विशेष पूजा-अर्चना करनी चाहिए। साथ ही इस दिन शिव-मंदिर में जाकर भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरे, दूध, फल और गंगाजल अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भोलेनाथ हर संकट को दूर कर देते हैं।