---विज्ञापन---

वास्तु के 5 उपाय संवार देंगे पति-पत्नी का भाग्य, मधुर रिश्ते में कभी नहीं आएगी दरार!

Vastu Tips For Married Couple शादी के बाद रिश्ते को चलाने के लिए पति-पत्नि दोनों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। शादीशुदा जिंदगी में कई बातों को ध्यान में भी रखना चाहिए ताकि आपके पति के साथ आपके रिलेशन में प्यार भरा रहे। वास्तु  से जुड़ी विशेष बातें जो आपके लिए निश्चित रूप से लाभप्रद होंगी।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Nov 1, 2023 16:31
Share :

 Vastu Tips For Married Couple: हर इंसान की शादी शुदा जिंदगी एक जैसी नहीं होती है इसमें कई बार छोटी-छोटी ग​लतियां वैवाहिक जीवन में बड़ी कड़वाहट पैदा कर देती हैं। इसके पीछे कई कारण होते हैं। कई बार पति का अहम, पत्नी द्वारा कही गई बातें दोनों के बीच दूरियां बढ़ा देती हैं। शादी के बाद रिश्ते को चलाने के लिए पति-पत्नि दोनों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। शादीशुदा जिंदगी में कई बातों को ध्यान में भी रखना चाहिए ताकि आपके पति के साथ आपके रिलेशन में प्यार भरा रहे। वास्तु  से जुड़ी विशेष बातें जो आपके लिए निश्चित रूप से लाभप्रद होंगी।

1. बिस्तर की सही जगह निर्धारित करें

साथ ही बिस्तर घर में उत्तर या उत्तर-पूर्व की ओर रखना चाहिए। नवविवाहितों लिए तो यह दिशा बहुत ही अच्छी मानी गई है। यदि ऐसा करना संभव नहीं हो, तो दक्षिण-पश्चिम में भी अपना बिस्तर सजा सकते हैं।

---विज्ञापन---

2. बेडरूम में लाल रंग का उपयोग करें

अपने बेडरूम को लाल रंग से सजाएं। जैसे- लाल रंग की बेडशीट, लाल फूल,लाल क्रिस्टल बॉल, लाल मोमबत्ती आदि।  ध्यान रहे कि बेडरूम में एक्वेरियम जैसी पानी से संबधित चीजें न रखें। इसी तरह बेडरूम में पौधा, टीवी, कंप्यूटर जैसे उपकरण भी नहीं रखने चाहिए।

यह भी पढ़े:Karva Chauth 2023: पति का चेहरा छलनी में ही क्यों देखा जाता है? जानें इसका महत्व और इतिहास

---विज्ञापन---

3. शीशा बिस्तर के सामने न हो

विवाहिता के बिस्तर के सामने या पीछे दर्पण नहीं होना चाहिए। यदि जगह की कमी के कारण दर्पण रखना जरूरी है, तो शीशे को कपड़े से ढंक कर रखें। बेडरूम में दर्पण होने से नकारात्मक ऊर्जा आती है।।

4. बेडरूम में उपकरण न रखें

 प्रति गुरुवार सप्तधान चिड़िया, कबूतर को चुगाएं, मछली को दाना डालें, तुलसी पौधे में पानी चढ़ाएं, चींटी को हर दिन आहार डालें। बेडरूम में भगवान की तस्वीर या मूर्तियां बिल्कुल न रखें। पूर्वजों की तस्वीरें भी बेडरूम में नहीं रखनी चाहिए। जगह की कमी के कारण पूजा स्थान बेडरूम में ही रखना जरूरी हो, तो पर्दा लगाकर रखें। साथ ही ध्यान रहे कि बेडरूम में एक्वेरियम जैसी पानी वाली चीजें न रखें। इसी तरह बेडरूम में पौधा, टीवी, कंप्यूटर जैसे उपकरण भी नहीं रखने चाहिए।

यह भी पढ़े:करवा चौथ व्रत में क्यों जरूरी होता है मिट्टी का करवा? जानें इसका खास महत्व

5.सफाई का विशेष ध्यान रखें

बिस्तर दरवाजे के ठीक सामने नहीं होना चाहिए। इससे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। बिस्तर पर एक गद्दे का इस्तेमाल करना चाहिए। दो भागों में बंटा बिस्तर रिश्ते में दूरियां बढ़ा सकता है। फटी या काफी पुरानी चादर न बिछाएं और सफाई का भी ध्यान रखें। कमरा आयताकार हो तो दांपत्य जीवन में प्यार बना रहता है।कमरे का रंग भी प्यार को प्रभावित करता है। कमरे में हल्के और आंखों को अच्छे लगने वाले रंगों का प्रयोग करें। कमरे में पति-पत्नी का साथ में मुस्कुराता बड़ा चित्र अवश्य लगाएं।

डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Nov 01, 2023 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें