प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक के बाद एक ताबड़तोड़ 4 बैठकें लीं। कैबिनेट मीटिंग भी हुई, जिसमें लिए गए फैसलों की जानकारी आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी जाएगी। कैबिनेट मीटिंग के बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक ली, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद 8 दिन में दूसरी मीटिंग थी। CCS की पहली मीटिंग 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद अगले दिन 23 अप्रैल को हुई थी।
इस मीटिंग के बाद कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स (CCPA) की बैठक हुई। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए देश के सभी केंद्रीय सचिवों को भी बुलाया गया था। संबंधित सचिवों को निर्देश दिया गया था कि उनसे किसी तरह की जानकारी या सहयोग की आवश्यकता हो सकती है, इसलिए वे उपस्थित रहें।
तीनों बैठकों की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी ने की। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री पीयूष गोयल, मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, मंत्री राम मोहन नायडू, मंत्री भूपेंद्र यादव, मंत्री अन्नपूर्णा देवी, मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई मंत्री शामिल हुए।
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah reaches 7 LKM, Prime Minister Narendra Modi’s residence. pic.twitter.com/gvtHRtVa8S
— ANI (@ANI) April 30, 2025
सेना के तीनों अंगों को दिया फ्री हैंड
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिन मंगलवार को भी अहम बैठक ली थी। उन्होंने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के प्रमुख, NSA अजीत डोभाल, CDS अनिल चौहान के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी। करीब 90 मिनट चली इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाओं को फ्री हैंड दे दिया और कहा कि आतंकवाद को कुचलना है, इसके लिए जो कार्रवाई उचित समझे करें। आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लें और समय, तारीख, तरीका खुद तय करें।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के रुख से पाकिस्तान घबराया हुआ है। पाकिस्तान को डर है कि भारत हमला करेगा, इसलिए पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया है। वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया है। LOC पर पिछले 6 दिन से लगातार फायरिंग कर रहा है। इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी पाक सेना की तरफ से फायरिंग की जा रही है। पाकिस्तान सीजफायर वॉयलेशन कर रहा है। पाकिस्तान के मंत्री भी भारत को परमाणु बम और एटम बम से जवाब देने की गीदड़ भभकियां दे रहे हैं।
सिक्योरिटी एडवाइजरी बोर्ड का पुनर्गठन
सरकार ने नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजरी बोर्ड (NSAB) का पुनर्गठन किया है। पूर्व RAW प्रमुख आलोक जोशी चेयरमैन बनाए गए हैं। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का पुनर्गठन कर दिया है। पूर्व रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) प्रमुख आलोक जोशी को बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 7 सदस्यीय इस नए बोर्ड में सेना, पुलिस और विदेश सेवा के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी शामिल किए गए हैं।