---विज्ञापन---

Game of Greed अमिताभ बच्चन के KBC से कितना अलग? कैसे बनेंगे लखपति

Game of Greed Show: ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी+हॉटस्टार पर नया शो 14 फरवरी से शुरू हो रहा है जिसमें दिग्विजय राठी और अभिषेक मल्हान साथ नजर आ रहे हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Feb 13, 2025 09:58
Share :
Game of Greed Show
Game of Greed Show

Game of Greed Show: टीवी पर पैसे जीतने वाले शोज अक्सर आते रहे हैं लेकिन जो सफलता अमिताभ बच्चन के केबीसी ने हासिल की है, वो अब तक कोई शो नहीं कर पाया है। बिग बी के इस गेम शो ने टीवी इंडस्ट्री में नए-नए गेम शोज की बहार ला दी, फिर चाहे वो सलमान खान का शो दस का दम हो या फिर शाहरुख खान का शो क्या आप पांचवी पास से तेज है। अब अमिताभ के ही शो की ही तरह टीवी पर एक और गेम शुरू होने जा रहा है, जिसका नाम है गेम ऑफ ग्रीड। आखिर क्या होगा इस गेम शो में, चलिए आपको बताते हैं।

शुरू हो रहा ‘गेम ऑफ ग्रीड’ गेम शो 

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रह चुके दिग्विजय राठी और बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान एक साथ गेम शो लेकर आ रहे हैं। इस गेम शो का प्रोमो आ चुका है। एक प्रोमो में दिग्विजय राठी और अभिषेक मल्हान साथ नजर आ रहे हैं जिसमें दिग्विजय कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पैसे को कभी चूज नहीं करेंगे। प्रोमो से साफ है शो का फॉर्मेट कुछ इस तरह से है जिसमें कंटेस्टेंट्स को पैसे या शेयरिंग में से किसी एक चीज को चुनने के लिए कहा जाएगा।

---विज्ञापन---

अभिषेक मल्हान का भी आया प्रोमो

डिजनी+हॉटस्टार पर अभिषेक मल्हान का एक और प्रोमो आया है जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि लाइफ में दो तरह के लोग होते हैं, एक वो जो कहते हैं कि मनी को शेयर कर लेते हैं और एक वो जो कहते हैं कि सारा का सारा पैसा लूट लो। इसके बाद अभिषेक कहते हैं कि ये कोई आम गेम शो नहीं है, यहां आप लाखों रुपये जीत सकते हैं। 14 फरवरी से इस शो की शुरुआत हो रही है। शो में काफी मस्ती और धमाल देखने को मिलने वाला है। साथ ही पैसे का मामला है तो टेंशन का माहौल भी होगा ही।

---विज्ञापन---

केबीसी से कैसे अलग होगा शो?

आने वाला शो केबीसी से एक तो इस मामले में अलग होगा कि शो पर आने वाले कंटेस्टेंट्स आम जनता नहीं बल्कि जाने-माने डिजीटल दुनिया और यूथ के चेहरे होंगे, जिन्हें मौका दिया जाएगा कि वो पैसों के लालच और लॉयल रहने में से किसी एक को चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 16 की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार, 4 दिन रहीं सड़क पर, तलाक के बाद कंगाल हो गई थी ये एक्ट्रेस

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 13, 2025 09:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें