---विज्ञापन---

Stock Market में आज इन 5 शेयरों में दिखेगा एक्शन, सामने आईं हैं बड़ी खबरें!

Stocks to Watch: कल कुछ कंपनियों की कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई थी, आज उनके शेयरों में एक्शन दिखाई दे सकता है। इसके अलावा, Adani Stocks आज भी फोकस में रह सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 12, 2025 07:35
Share :
Stock Market Live Updates, share market today, Stock Market today, Sensex Today,Share Market News, Market Live,
Photo Credit: Google

Stock Market Update: शेयर मार्केट में आज कुछ शेयरों में एक्शन दिखाई दे सकता है। वजह है, इनकी कंपनियों की कारोबार गतिविधियों को लेकर सामने आईं बड़ी खबरें। कल स्टॉक मार्केट निवेशकों के लिए बुरे सपने की तरह रहा था। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। पिछले कुछ दिनों से बाजार लगातार दबाव में है।

Adani Enterprises

अडाणी समूह की प्रमुख कंपनियों के शेयर आज भी फोकस में रह सकते हैं। खासकर, अडाणी एंटरप्राइजेज में एक्शन देखने को मिल सकता है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने 1977 के विदेशी भ्रष्ट आचरण निवारण अधिनियम (FCPA) को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। अडाणी समूह के प्रमोटर पर इसी के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। इस वजह से कल समूह के अधिकांश शेयर उछाल पर थे।

---विज्ञापन---

Vedanta

अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की इस कंपनी ने कल बाजार के बंद होने के बाद बड़ी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि 3000 करोड़ रुपये जुटाने की उसकी योजना को मंजूरी मिल गई है। ये रकम नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए जुटाई जाएगी। मंगलवार को वेदांता के शेयर तीन प्रतिशत से अधिक की नरमी के साथ 421.30 रुपये पर बंद हुए थे।

IRCTC

रेलवे की इस कंपनी के तिमाही नतीजे आ गए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 300 करोड़ से बढ़कर 341 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसी तरह, आय भी बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये हो गई है। IRCTC ने अपने निवेशकों को 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड का ऐलान किया है। कल कंपनी के शेयर नुकसान के साथ 750.10 रुपये पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Monkey Trading: श्रीलंका के बाद ये देश भी बंदर बेच कमाएगा पैसा, कौन है खरीदार?

Kolte-Patil Developers

यह रियल एस्टेट कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। दिसंबर तिमाही में उसे 25 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है और आय बढ़कर 349.7 करोड़ रुपये हो गई है। मंगलवार को कंपनी के शेयर 2.40% लुढ़ककर 286.65 रुपये पर बंद हुए थे। हालांकि, पिछले 5 सत्रों में इसने 1.29% का रिटर्न दिया है।

Maruti Suzuki

देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने कल एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि 1 अप्रैल 2025 से सुजुकी मोटर गुजरात का मर्जर इसमें हो जाएगा। मंगलवार को मारुति का शेयर करीब डेढ़ प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,708.30 रुपये पर बंद हुआ था।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 12, 2025 07:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें