Stock Market Update: शेयर मार्केट में आज कुछ शेयरों में एक्शन दिखाई दे सकता है। वजह है, इनकी कंपनियों की कारोबार गतिविधियों को लेकर सामने आईं बड़ी खबरें। कल स्टॉक मार्केट निवेशकों के लिए बुरे सपने की तरह रहा था। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। पिछले कुछ दिनों से बाजार लगातार दबाव में है।
Adani Enterprises
अडाणी समूह की प्रमुख कंपनियों के शेयर आज भी फोकस में रह सकते हैं। खासकर, अडाणी एंटरप्राइजेज में एक्शन देखने को मिल सकता है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने 1977 के विदेशी भ्रष्ट आचरण निवारण अधिनियम (FCPA) को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। अडाणी समूह के प्रमोटर पर इसी के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। इस वजह से कल समूह के अधिकांश शेयर उछाल पर थे।
Vedanta
अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की इस कंपनी ने कल बाजार के बंद होने के बाद बड़ी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि 3000 करोड़ रुपये जुटाने की उसकी योजना को मंजूरी मिल गई है। ये रकम नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए जुटाई जाएगी। मंगलवार को वेदांता के शेयर तीन प्रतिशत से अधिक की नरमी के साथ 421.30 रुपये पर बंद हुए थे।
IRCTC
रेलवे की इस कंपनी के तिमाही नतीजे आ गए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 300 करोड़ से बढ़कर 341 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसी तरह, आय भी बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये हो गई है। IRCTC ने अपने निवेशकों को 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड का ऐलान किया है। कल कंपनी के शेयर नुकसान के साथ 750.10 रुपये पर बंद हुए थे।
यह भी पढ़ें – Monkey Trading: श्रीलंका के बाद ये देश भी बंदर बेच कमाएगा पैसा, कौन है खरीदार?
Kolte-Patil Developers
यह रियल एस्टेट कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। दिसंबर तिमाही में उसे 25 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है और आय बढ़कर 349.7 करोड़ रुपये हो गई है। मंगलवार को कंपनी के शेयर 2.40% लुढ़ककर 286.65 रुपये पर बंद हुए थे। हालांकि, पिछले 5 सत्रों में इसने 1.29% का रिटर्न दिया है।
Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने कल एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि 1 अप्रैल 2025 से सुजुकी मोटर गुजरात का मर्जर इसमें हो जाएगा। मंगलवार को मारुति का शेयर करीब डेढ़ प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,708.30 रुपये पर बंद हुआ था।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।