घाना में अचानक हजारों लोग समुद्र किनारे जुटने लगे। इसके लिए लोगों की लंबी लाइनें तक लग गई। वजह थी एक भविष्यवाणी। घाना में खुद को अवतार बताने वाले Eboh Noah ने भविष्यवाणी की थी कि 25 दिसंबर को दुनिया खत्म हो जाएगी। इससे बचने के लिए नोह ने एक नाव बनाई थी। उसका दावा किया था कि 25 दिसंबर को भारी बारिश और बाढ आएगी। इससे केवल उसकी नाव में ही बचा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोगों की भीड़ की वीडियो भी काफी वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार, भविष्यवाणी करने वाले शख्स का नाम एबो नोआ (Eboh Noah) है। एबो ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि भगवान ने उन्हें चेतावनी दी है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन दुनिया खत्म हो जाएगी। नोआ ने दावा किया कि भगवान भारी बारिश करेंगे। इससे भीषण बाढ आएगी और दुनिया तबाह हो जाएगी।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Baba Vanga predictions 2026: डराती क्यों हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां? गहराएगा पैसे-पैसे का संकट
---विज्ञापन---
एबो ने बाइबल में नोआ की कहानी से खुद को जोड़ा। इसके बाद एक बड़ी नाव बनाई जिसे ऑर्क ऑफ नूह नाम दिया। एबो का दावा है कि 25 दिसंबर को आने वाली भीषण तबाही से वही बच सकता है, जो उस नाव में शरण लेगा। एबो की एक दावे को सच मानकर हजारों लोग डरकर उसकी नाव में शरण लेने पहुंच गए। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए जिसमें लोगों की भारी भीड़ नाव की तरफ जाती दिख रही है। लोगों ने एबो की नाव को पहले ही बुक तक कर लिया।
यह भी पढ़ें: Exclusive: खुद पर अंधा विश्वास करते हैं अक्षय खन्ना, 25 साल पहले कर दी थी 100 करोड़ी फिल्म की भविष्यवाणी
बता दें कि भविष्यवाणी का दावा करने वाला शख्स एबो ने काफी समय पहले 25 दिसंबर के बारे में कहा था। तब से वह घाना में काफी चर्चित हो गया है। एबो की सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हुई।