World’s Top 10 Most Powerful Military : अगर दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की बात करेंगे तो आपके दिमाग में किन देशों के नाम आएंगे? ग्लोबल डिफेंस इनफॉरमेशन का ट्रैक रखने वाली वेबसाइट ग्लोबल फायरपावर ने इस मामले में टॉप 10 देशों की सूची जारी की है।
---विज्ञापन---
इसके अनुसार अमेरिका की सेना दुनिया में सबसे ताकतवर है। दूसरे स्थान पर रूस तो तीसरा स्थान चीन के पास है। रैंकिंग तय करने में 145 देशों का आंकलन किया गया है। इसके लिए सैनिकों की संख्या, वित्तीय स्थिरता और देशों के बजट जैसे मानकों का इस्तेमाल किया गया है।
---विज्ञापन---
इन फैक्टर्स के आधार पर एक संयुक्त पावर इंडेक्स स्कोर तैयार किया गया। इंडेक्स में जिस देश का स्कोर जितना कम है उसकी सैन्य क्षमताएं उतनी ही मजबूत हैं। भारत को इस लिस्ट में चौथा स्थान मिला है। वहीं, पड़ोसी पाकिस्तान 9वें स्थान पर रहा है जो पिछले साल सातवें स्थान पर था।
ये हैं दुनिया की टॉप 10 सेनाएं
1. अमेरिका
2. रूस
3. चीन
4. भारत
5. दक्षिण कोरिया
6. यूनाइटेड किंगडम
7. जापान
8. तुर्की
9. पाकिस्तान
10. इटली
ये भी पढ़ें: IMF ने दी चेतावनी, AI छीन लेगा 40% नौकरियां
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान से सामने आए डरा देने वाले आंकड़े
ये भी पढ़ें: US में दो भारतीय छात्रों की संदिग्ध हालत में मौत