Sex And Risk Of Dying : एक हालिया स्टडी में महिलाओं के जीवन और सेक्स से जुड़ी हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। अमेरिका के नेशनल हेल्थ एंड न्यूट्रिशन एग्जामिनेशन सर्वे के 2005 से 2010 के डाटा से पता चला है कि जो महिलाएं सेक्सुअली बहुत कम एक्टिव रहती हैं उनकी मौत जल्दी होने की आशंका रहती है। वहीं, जो महिलाएं सप्ताह में कम से कम एक बार सेक्स करती हैं, उनमें यह स्थिति काफी बेहतर रहती है। इसके अलावा डिप्रेशन में रहने वाले लोग जो सप्ताह में एक बार से कम सेक्स करते हैं उनकी मौत का खतरा उन लोगों के मुकाबले 197 प्रतिशत ज्यादा होता है जो सप्ताह में कम से कम एक बार सेक्स करते हैं। ये डिटेल्स 'जर्नल ऑफ साइकोसेक्सुअल हेल्थ' में पब्लिश हुई हैं।
स्टडी में क्या-क्या आया सामने? क्या-क्या हैं फायदे?
स्टडी में रेगुलर तौर पर सेक्स करते रहने के हेल्थ से जुड़े कई फायदे बताए गए हैं। इससे तनाव को कम करने में और मूड को बेहतर रखने में मदद मिलती है। यह इम्यून सिस्टम को भी बूस्ट कर सकता है, जिससे बॉडी इंफेक्शंस और बीमारियों से खुद को ज्यादा बेहतर तरीके से डिफेंड कर पाती है। रेगुलर सेक्स एक्टिविटी से कार्डियोवैस्क्युलर हेल्थ भी अच्छी होती है क्योंकि इससे दिल की धड़कन और सर्कुलेशन तेज होता है। सेक्स के दौरान हमारे शरीर में प्रोलैक्टिन नामक हॉर्मोन रिलीज होता है जो हमारी नींद की क्वालिटी को बेहतर करता है। फ्रीक्वेंट सेक्स इंटीमेसी को भी बेहतर करता है और रिश्तों को मजबूती देता है। इससे हमारी पूरी इमोशनल, फिजिकल और मेंटल हेल्थ में उल्लेखनीय सुधार आता है।