TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

बर्फीले तूफान के भयानक Video; 4 की मौत, एयरपोर्ट बंद, 2000 फ्लाइटें रद्द…जानें अमेरिका में कैसे हालात?

America Winter Storm Videos Viral: अमेरिका में भयंकर और जानलेवा बर्फीला तूफान कहर बरपा रहा है। अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और करोड़ों लोग भीषण ठंड की चपेट में हैं। दक्षिण, पश्चिमी और पूर्वी अमेरिका में लोग तूफान झेल रहे हैं। आइए जानते हैं कि हालात कैसे हैं?

सड़कों पर करीब बर्फ की 10 इंच मोटी परत जमी है।
America Winter Storm Videos Viral: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश के 47वें राष्ट्रपति बन चुके हैं और राष्ट्रपति बनते ही उनकी पहली चुनौती देश के करीब 7 करोड़ लोगों को भयंकर और जानलेवा बर्फीले तूफान से बचाने की है। जी हां, दक्षिण अमेरिका में शीतकालीन बर्फीला तूफान दस्तक दे चुका है। टेक्सास से फ्लोरिडा तक करीब 15 राज्य इस तूफान की चपेट में हैं। बारिश की तरह बर्फबारी हो रही है और सड़कों पर 6 से 10 इंच बर्फ जम चुकी है। लोग हफ्तेभर के लिए जरूरत की सुविधाएं जुटाकर घरों में कैद हो गए हैं।  

घरों में कैद हुए 15 राज्यों के लोग

करीब 10 साल बाद इतना भयंकर तूफान आया है, जिसके चलते 15 राज्यों में 7 करोड़ लोगों को बचाने के लिए इमरजेंसी की घोषणा की गई है। बर्फबारी के कारण सड़कें-हाईवे और एयरपोर्ट बंद हो गए हैं। स्कूल-कॉलेज, दफ्तर-मार्केट सब बंद हैं। करीब 2000 फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं। 10000 से ज्यादा फ्लाइटें लेट हैं। ह्यूस्टन शहर में करीब 4 साल बाद बर्फबारी हुई। वहीं आर्कटिक में तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया है। दक्षिण, पश्चिमी और पूर्वी अमेरिका तक लोग जानलेवा ठंड से ठिठुर रहे हैं। तूफान के कारण अब तक 4 लोगों की मौत होने की खबर है।  

अलग-अलग हादसों में 4 की मौत

ऑस्टिन, टेक्सास में ठंड से 2 लोगों की मौत हो गई। काउंटी कोरोनर के कार्यालय ने डेल काउंटी, अलबामा में भी 2 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। ओजार्क शहर में बर्फ से ढकी सड़क पर 27 वर्षीय महिला का शव मिला। उसकी कार का एक्सीडेंट हुआ था। पिंकार्ड शहर में 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जिसने स्टोव चालू करके अपने घर को गर्म करने की कोशिश की तो उसके घर में आग लग गई। मैरीलैंड के कॉलेज पार्क में राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम विज्ञानी मार्क चेनार्ड ने बताया कि दक्षिणी अमेरिका में करीब 40 मिलियन लोग मौसम संबंधी खतरे में हैं, जिनमें से 21 मिलियन से ज्यादा लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है। रॉकीज से लेकर पूर्वी अमेरिका तक के करीब 170 मिलियन लोग इस तूफान से प्रभावित हैं।                  


Topics:

---विज्ञापन---