Video Game Tetris को हराने वाला पहला इंसान, जानें कौन है Willis Gibson?
Willis Gibson
Willis Gibson Beats Video Game Tetris: पिछले 40 सालों से जिस वीडियो गेम को कोई नहीं हरा पाया, उसे 13 साल के एक बच्चे ने मात दे दी। यह बच्चा अमेरिका का रहने वाला है और इसका नाम है विलिस गिब्सन, जो वीडियो गेम टेट्रिस की किल स्क्रीन तक पहुंचने वाला दुनिया का पहला शख्स बन गया है। गेमिंग की दुनिया में विलिस को ब्लू स्कूटी के नाम से जाना जाता है। विलिस गेम के 157वें लेवल तक पहुंचने वाला पहला गेमर है। गेम रिलीज होने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई प्लेयर किल स्क्रीन तक पहुंचा हो। विलिस के सामने जैसे ही विंडो पर कृपया क्रैश करें लिखा आया तो उसने पहेली के टुकड़ों को स्क्रीन पर अरेंज किया और इसके बाद कुछ पलों के लिए गेम रुक गया और विनर लिखा आ गया।
40 मिनट का वीडियो यूट्यूब पर डाला गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गेम को बीट करने वाले 40 मिनटों का एक वीडियो यूट्यूब पर गत 2 जनवरी को अपलोड किया गया था, जिसमें विलिस को बार-बार 'ओह माय गॉड!' कहते हुए भी सुना जा सकता है। विलिस के स्कोर ने भी विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। क्लासिक टेट्रिस वर्ल्ड चैंपियनशिप के CEO विंस क्लेमेंटे ने रॉयटर्स को बताया कि गेम बनाने वालों ने कभी सोचा नहीं था कि कोई इंसान गेम में इतनी दूर तक पहुंच पाएगा। गेम को आधिकारिक तौर पर हरा देगा। वाकई विलिस काफी बुदि्धमान बच्चा है। उसने अपनी अंगुलियों केा गेम पर ऐसे चलाया कि खेलते-खेलते उस लेवल पर पहुंच गया, जहां पहुंचते-पहुंचते अच्छे-अच्छे हांफ गए। विलिस की यह उपलब्धि विश्व स्तर पर सनसनी बन गई है।
दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली गेम
अमेरिकी न्यूज चैनल के अनुसार, टेट्रिस वीडियो गेम निनटेंडो एंटरटेनमेंट लिमिटेड द्वारा 6 जनवरी 1984 को लॉन्च की गई थी। रूसी वैज्ञानिक एलेक्सी पजित्नोव ने सोवियत एकेडमी ऑफ साइंसेज में काम करते हुए इसे बनाया था। यह पजल वीडियो गेम खिलाड़ियों को 7 अलग-अलग शेप के ब्लॉक को घुमाने और जोड़ने की चुनौती देकर प्लेयर के दिमाग को कसरत कराता है। इस गेम के 200 से ज्यादा एडिशन कम से कम 70 विभिन्न प्लेटफार्मों पर लॉन्च किए गए थे, जिन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स द्वारा 2006 में इसका मोबाइल वर्जन लॉन्च किया था, जिसकी 100 मिलियन से ज्यादा कॉपी बिक चुकी है। हेवलेट पैकर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, यह अब तक का तीसरा सबसे अधिक बिकने वाला वीडियो गेम है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.