Donald Trump Interview: राष्ट्रपति तो मैं बन गया हूं, लेकिन अब में दुनिया का महान राष्ट्रपति बनाना चाहता हूं. यह मेरा सपना है और इसे पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह कहना है. उन्होंने यह बात अपनी पोती काई ट्रंप के उस सवाल के जवाब में कही, जिसमें काई ने उनसे पूछा कि क्या अभी भी कोई सपना है, जिसे आप पूरा करना चाहते हैं? काई ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जिस पर उसने पहल इंटरव्यू अपने दादा डोनाल्ड ट्रंप का अपलोड किया है.
काई ने गोल्फ खेलते हुए पूछे सवाल
बता दें कि काई ट्रंप की नई यूट्यूब सीरीज '1 ऑन 1 विद काई' लॉन्च हुई है, जिस पर पहला वीडियो डोनाल्ड ट्रंप कहा है. 18 वर्षीय काई ने दादा डोनाल्ड ट्रंप से उनके एक कोर्स में गोल्फ खेलते हुए सवाल पूछे और उनके सपनों के बारे में पूछा. ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में हंसते हुए कहा कि राष्ट्रपति बनना उनका एक सपना था, जो पूरा हो चुका है, लेकिन अब उनका लक्ष्य एक महान राष्ट्रपति बनना है. व्हाइट हाउस की ओर से उनकी पोती काई से बातचीत का एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: अमेरिका से हेलिकॉप्टर क्रैश का वीडियो आया सामने, पेड़ से टकराकर हुए टुकड़े-टुकड़े
---विज्ञापन---
2017 में पहली बार बने थे राष्ट्रपति
बता दें कि डोनाल्ड जे. ट्रंप साल 2017 में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने थे और उनका कार्यकाल साल 2021 तक चला था. राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले कार्यकाल में अमेरिका फर्स्ट की पॉलिसी के तहत टैक्स कट्स एंड जॉब्स एक्ट लागू करके टैक्स में कमी की. चीन के साथ व्यापार युद्ध छेड़ा और ईरान को परमाणु समझौते से बाहर किया. अब्राहम समझौता करके मध्य पूर्व के देशों में शांति स्थापित की. वहीं उनके पहले कार्यकाल में कोरोना महामारी फैली. 6 जनवरी 2021 को देंगे हुए.
वहीं साल 2024 में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीता और 20 जनवरी 2025 को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की. वहीं उनका दूसरा कार्यकाल 20 जनवरी 2029 तक चलेगा. इस कार्यकाल के पहले 8 महीने में उन्होंने टैरिफ लगाकर दुनियाभर में व्यापार युद्ध छेड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: हमास का डोनाल्ड ट्रंप को झटका, गाजा शांति समझौते को बताया बकवास, कहा- हम नहीं करेंगे साइन