वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले और ट्रंप द्वारा किया गया दावा कि अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ लिया गया है. जिसके बाद अब वेनेजुएला से एक और खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, निकोलस मादुरो के बाद अब उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में देश की कमान संभालने जा रही हैं. यह जानकारी खोजी पत्रकार लॉरा लूमर के हवाले से सामने आई है.
अमेरिका ने वेनेजुएला पर एयर स्ट्राइक की थी. जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति मादुरो के पकड़े जाने का भी ऐलान किया है. वहीं, उपराष्ट्रपति रोड्रिग्ज ने अमेरिका से कहा था कि उसे मादुरो की कुशलता की जानकारी देनी चाहिए.
---विज्ञापन---
कौन हैं डेल्सी रोड्रिग्ज?
खोजी पत्रकार लॉरा लूमर ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उपराष्ट्रपति रोड्रिग्ज आज ही वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालेंगी. बता दें कि अमेरिका के हमले के बाद वेनेजुएला और अमेरिका के बीच का तनाव बेहद बढ़ चुका है. वेनेजुएला के संविधान के आर्टिकल 233 के मुताबिक राष्ट्रपति के न होने पर उपराष्ट्रपति ही कार्यभार संभालता है. रोड्रिग्ज 2018 से ही वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति हैं. इससे पहले वह सरकार में संचार मंत्री और विदेश मंत्री भी रह चुकी हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- वेनेजुएला पर ट्रंप के हमले से पहले मादुरो से चीन के खास दूत ने की थी मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई थी चर्चा?
वेनेजुएला में घोषित हुआ आपातकाल
वेनेजुएला पर हमले और राष्ट्रपति के पकड़े जाने के बाद यहां राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया गया है. वहीं, जानकारी के अनुसार, वेनेजुएला में ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले 30 दिनों में ही चुनाव कराए जाए और नया राष्ट्रपति चुना जाए. वहीं, मादुरो 13 साल से वेनेजुएला के राष्ट्रपति थे. वहीं, अब अगर फिर से चुनाव होते हैं तो रोड्रिग्ज की जीत की उम्मीदें जताई जा रही हैं.