जजिया एक प्रकार का प्रति व्यक्ति कर था, जो पुराने समय में मुस्लिम शासकों द्वारा गैर मुस्लिम नागरिकों से लिया जाता था. इन्हें धिम्मी कहा जाता था. यह कर सैन्य सेवा से छूट और जान माल की सुरक्षा के बदले वसूला जाता था. जजिया केवल स्वस्थ पुरुषों पर लागू होता था. महिलाएं बच्चे बुजुर्ग बीमार और साधु संत इससे मुक्त रहते थे. भारत में जजिया कर सबसे पहले मोहम्मद बिन कासिम ने सिंध में लागू किया. दिल्ली सल्तनत के दौर में कुतुबुद्दीन ऐबक ने इसे आगे बढाया. मुगल शासक अकबर ने 1564 में इसे खत्म कर दिया था ताकि धार्मिक सौहार्द बना रहे. बाद में औरंगजेब ने 1679 में इसे फिर से लागू किया जिसे धार्मिक भेदभाव से जोडा गया.
बांग्लादेश में जजिया के नाम पर धमकी
अब जजिया कर का जिक्र बांग्लादेश में एक हत्या के बाद सामने आया है. ढाका के पास किराने की दुकान चलाने वाले 40 साल के सरत चक्रवर्ती मणि की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोप है कि उनसे जजिया कर के नाम पर वसूली की जा रही थी. परिवार के करीबी दोस्त बप्पादित्य बसु ने बताया कि मणि को धमकी दी गई थी कि अगर पुलिस को बताया तो उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया जाएगा. बांग्लादेश में जजिया कर का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है. इसके बावजूद इस तरह की धमकियां गंभीर चिंता पैदा कर रही हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में फिर भूकंप से मचा हड़कंप, रिक्टर स्केल पर 4.6 की तीव्रता से कांपी धरती
---विज्ञापन---
हत्या और पुलिस की जानकारी
पुलिस के मुताबिक मणि सोमवार रात दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वह शिबपुर उपजिला के निवासी थे और उनका राजनीति से कोई संबंध नहीं था. बप्पादित्य बसु ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति लगातार खराब हो रही है. उनका आरोप है कि यह सब सरकार की चुप्पी में हो रहा है. बीते 18 दिनों में देश में छह हिंदुओं की हत्या हो चुकी है.
अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमले
सरत मणि की हत्या अकेली घटना नहीं है. जेस्सोर जिले में राणा प्रताप बैरागी नाम के हिंदू व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इससे पहले खोकन चंद्र दास को जलाकर मार दिया गया. अमृत मंडल और दीपू चंद्र दास की भीड द्वारा पीट पीटकर हत्या हुई. चटगांव में हिंदू प्रवासी कामगारों के घर जलाने की घटना भी सामने आई. इन घटनाओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खडे कर दिए हैं.