TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

हिंदी में क्या है Grok का मतलब? जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

सोशल मीडिया X का AI टूल ग्रोक (Grok) इन दिनों विवादों में घिरा है. कई यूजर्स का आरोप है कि ग्रोक पर उनकी अश्लील फोटो तैयार की गईं हैं. इस मामले में एलन मस्क ने साफ कहा है कि जो इस तरह का कंटेट बनाएगा या अपलोड करेगा, उनपर कड़ी कार्रवाई होगी. Grok का हिंदी मतलब क्या है, ये जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट.

Credit: Social Media

Grok Controversy: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शब्द बेहट ट्रेंड कर रहा है, वो है ग्रोक (Grok). ये X के जरिए बनाया गया एक जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है. Grok इन दिनों काफी कॉन्ट्रोवर्सी में है. यूजर्स ने आरोप लगाया है कि ग्रोक ने उनकी अश्लील फोटो बनाई हैं. जिसे लेकर आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को लेटर लिखकर इस मामले पर एक्शन लेने को कहा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Grok का हिंदी में क्या मतलब होता है? चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं

ये भी पढ़ें: Elon Musk ने Neuralink को लेकर किया चौंकाने वाला ऐलान, ऑटोमैटिक होगी सर्जरी, जानें पूरा प्लान

---विज्ञापन---

Grok का हिंदी मतलब

कैम्ब्रिज डिक्शनरी के मुताबिक Grok का हिंदी मतलब किसी चीज को पूरी तरह, गहराई से और सहज रूप से समझ लेना. सिर्फ दिमाग से नहीं बल्कि अनुभव और दिल से भी, जैसे वो चीज आप खुद हों. ग्रोक विज्ञान-कथा लेखक रॉबर्ट ए. हेनलेन के उपन्यास से आया शब्द है, जिसका मतलब है किसी को इतना गहराई से जानना कि आप उसके साथ एक हो जाएं.

---विज्ञापन---

एलन मस्क ने दी चेतावनी

Grok को नवंबर 2023 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने इसी नाम के लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर बेस्ड एक पहल के रूप में लॉन्च किया था. लेकिन अब इस पर हो रही कॉन्ट्रोवर्सी के बीच एलन मस्क ने साफ कहा है कि जो लोग X के AI टूल ग्रोक का इस्तेमाल करके अवैध, अश्लील या गैरकानूनी कंटेंट बनाएंगे, उनके खिलाफ वही कार्रवाई होगी, जो ऐसा कंटेंट अपलोड करने वालों पर होती है. ये बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक्स को निर्देश दिया है कि वो ग्रोक से बने सभी अश्लील, आपत्तिजनक और गैरकानूनी कंटेंट को तुरंत हटाए. सरकार ने ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें: एलन मस्क नहीं कर पाए जो काम…चीन ने कर दिखाया! बना दी ऐसी चीज जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान


Topics:

---विज्ञापन---