Red Wine Flowed Portugal: लाखों लीटर रेड वाइन जब बहने लगी तो सड़कें दरिया बन गईं। ये नजारा पुर्तगाल में साओ लोरेंको डी बैरो में देखने को मिला। रेड वाइन से सड़क पर लबालब होता देख लोग आश्चर्यचकित रह गए। लाखों लीटर रेड वाइन पुर्तगाल की सड़कों पर इस तरह बहने का वीडियो भी सामने आया है।
इसमें देखा जा सकता है कि जिस तरह तेज बारिश आने पर सड़कें दरिया बन जाती हैं, उसी तरह ये रेड वाइन भी बहने लगती है। जानकारी के अनुसार, लाखों लीटर ये शराब कस्बे की एक खड़ी पहाड़ी से नीचे बहकर सड़कों पर आ गई। वीडियो में शहर की गलियों में वाइन की नदी बहती हुई दिखाई दे रही है।
क्या रही वजह?
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, वाइन शहर की एक डिस्टिलरी यानी शराब की फैक्ट्री से बही। दरअसल, यहां 20 लाख लीटर से ज्यादा रेड वाइन के बैरल की क्षमता वाले टैंक फट गए थे। कहा जा रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर रिसाव और इतनी ज्यादा मात्रा में रेड वाइन से एक ओलंपिक्स का स्विमिंग पूल भर सकता था।
फैक्ट्री के पास रहने वाले घर के मालिक की हो गई मौज
इस घटना के बाद शहर में एक चेतावनी भी जारी की गई क्योंकि यह शहर की वास्तविक नदी की ओर बढ़ रही थी। खास बात यह है कि इस वाइन के बहने से फैक्ट्री के पास रहने वाले एक घर के मालिक की मौज हो गई। दरअसल, शराब जब शहर के बाकी हिस्सों में जा रही थी तो उससे पहले फैक्ट्री के पास एक घर के बेसमेंट में भी भर गई। हालांकि सर्टिमा नदी में शराब जाने से पहले अग्निशमन विभाग ने इसे आगे जाने से रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि विभाग की मदद से वाइन को पास के खेत में भेज दिया गया।