रूस के हमलों से तंग आ चुके यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की अब बस बस शांति चाहते हैं. वो हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं जिससे कि युद्ध खत्म हो जाए. यूक्रेन अब रूस के साथ शांति समझौता करने की कोशिश में जुटा है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने गुरुवार को अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर के साथ बीतचीत की. उन्होंने बताया कि शांति समझौते के कुछ दस्तावेज पूरी तरह तैयार हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: क्रिसमस से पहले यूक्रेन में बत्ती गुल, रूस के हमलों से आया तंग, अब क्या करेंगे राष्ट्रपति जेलेंस्की?
---विज्ञापन---
जेलेंस्की ने जारी किया वीडियो संदेश
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच शांति समझौता करने के लिए दोनों देशों को संवेदनशील मुद्दों को हल करना होगा. उन्होंने कहा कि ये जरूरी है कि यूक्रेन अमेरिकी दूतों के साथ जो चर्चा कर रहा है, वो हर हाल में सफल हो पाए. राष्ट्रपति ने कहा कि शांति समझौते के कुछ दस्तावेज पूरी तरह तैयार हैं और कुछ पर काम पूरा होने ही वाला है, संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ मिलकर यूक्रेन जल्द इसे पूरा करेगा और आने वाले हफ्ते यूक्रेन के लिए व्यस्त हो सकते हैं.
---विज्ञापन---
जेलेंस्की ने मांगी पुतिन की मौत की कामना
इससे पहले क्रिसमस ईव पर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कड़ी निंदा करते हुए उनकी मौत की कामना की थी. इसमें जेलेंस्की ने पुतिन का नाम लिए बिना ही कहा कि सबकी यही इच्छा है कि वो खत्म हो जाए. जेलेंस्की के इस बयान से साफ था कि वो किसकी मौत की कामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रूसी सेना ने यूक्रेन पर की ड्रोन और मिसाइलों की बारिश, जेलेंस्की बोले- ‘अब जवाब देने का समय आ गया’