TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Trump से ओवल ऑफिस में बिगड़ी बात, अब ब्रिटेन पहुंचे जेलेंस्की, European राष्ट्राध्यक्षों से करेंगे मुलाकात

Volodymyr Zelensky UK Visit: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच शुक्रवार को तीखी बहस के बाद खनिज समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हुए। जेलेंस्की बिना हस्ताक्षर किए व्हाइट हाउस छोड़कर निकल गए थे। अब जेलेंस्की अमेरिका से सीधे ब्रिटेन पहुंच गए हैं। यहां रविवार को यूरोपीय देशों की एक समिट होनी है। इस समिट में जेलेंस्की शामिल होंगे।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की। (फोटो क्रेडिट BBC)

Volodymyr Zelensky UK Visit: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच शुक्रवार को करीब 10 मिनट तक तीखी बहस हुई थी। इसके बाद सुबह करीब 11 बजे जेलेंस्की अमेरिका से रवाना हो गए। अब वह ब्रिटेन की राजधानी लंदन पहुंचे हैं। यहां जेलेंस्की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ बैठक करेंगे। बैठक के लिए रवाना होने से पहले पीएम स्टार्मर ने जेलेंस्की का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम अंत तक आपके साथ खड़े रहेंगे। लंदन में रविवार को यूरोपीय देशों की एक समिट होनी है। इस समिट में फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, इटली समेत 13 देश शामिल होंगे। साथ ही NATO के महासचिव और यूरोपीय संघ और यूरोपीय काउंसिल के प्रेसिडेंट भी शामिल होंगे।

जेलेंस्की ने अमेरिका का किया धन्यवाद

वहीं, जेलेंस्की ने X पर अपने पोस्ट में ट्रंप और अमेरिका को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हमारा रिश्ता दो राष्ट्रपतियों से कहीं बढ़कर है; यह हमारे लोगों के बीच एक ऐतिहासिक और मजबूत रिश्ता है। इसलिए मैं हमेशा अपने देश की ओर से अमेरिकी राष्ट्र के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोगों ने हमारे लोगों को बचाने में मदद की। हम सच में उनके शुक्रगुजार हैं। हम अमेरिका के साथ मजबूत रिश्ते चाहते हैं। उम्मीद है ये रिश्ते बनेंगे।

---विज्ञापन---

'वाशिंगटन की मदद की सख्त जरूरत'

फॉक्स न्यूज के साथ इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को रूस की कहीं अधिक बड़ी और बेहतर हथियारों से लैस सेना के खिलाफ लड़ाई में वाशिंगटन की मदद की सख्त जरूरत है। जेलेंस्की ने समाचार चैनल फॉक्स पर कहा, 'आपके समर्थन के बिना यह मुश्किल होगा। वहीं, जेलेंस्की ने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि मुझे यकीन नहीं है कि हमने कुछ बुरा किया है।

यूके पीएम कीर स्टार्मर से करेंगे मुलाकात

10 डाउनिंग स्ट्रीट के मुताबिक, ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच शनिवार को डाउनिंग स्ट्रीट में मुलाकात होगी। यह मुलाकात यूरोपीय नेताओं के शीखर सम्मेलन की मेजबानी से एक दिन पहले हो रही है। ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को समाप्त करने और व्यापक यूरोपीय सुरक्षा पर चर्चा करने के लिए यूरोपीय नेताओं (European leaders) के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहे हैं। हालांकि, यह बैठक वाशिंगटन में हाल की घटनाओं और अमेरिका के साथ संबंधों में कड़वाहट के कारण प्रभावित हो सकती है। हाल के सप्ताहों में, पीएम स्टार्मर ने खुद को अमेरिका और यूरोप के बीच एक सेतु के रूप में पेश करने की कोशिश की है जबकि यह ट्रंप प्रशासन की यूरोपीय डिफेंस में कम शामिल होने की इच्छा के अनुकूल है। स्टार्मर ने जेलेंस्की की बैठक से एक दिन पहले ट्रंप के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक की थी।

जेलेंस्की से विवाद के बाद यूके पीएम ने की बात

ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर ने यूक्रेन के लिए एक माध्यम बनने का भी काम किया है क्योंकि यूक्रेन किसी भी शांति समझौते से पहले सुरक्षा की गारंटी चाहता है। कीर स्टार्मर ने ट्रंप और जेलेंस्की के बीच विवाद के बाद दोनों को फोन कर संपर्क किया था।

कनाडा-जर्मनी ने यूक्रेन का किया समर्थन

वहीं, कनाडा जेलेंस्की के साथ खड़ा नजर आ रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि रूस ने अवैध और अनुचित तरीके से यूक्रेन पर आक्रमण किया है। ट्रूडो ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा, 'तीन साल से यूक्रेन साहस और जवाबी कार्रवाई के साथ मुकाबला कर रहा है। उनकी लड़ाई लोकतंत्र, आजादी और संप्रभुता के लिए है, यह एक ऐसी लड़ाई है जो सबके लिए मायने रखती है।' ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा यूक्रेन को अपना समर्थन जारी रखेगा। साथ ही जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने कहा, 'यूक्रेन के नागरिकों से ज्यादा कोई भी शांति नहीं चाहता! इसलिए हम साथ मिलकर स्थायी और न्यायपूर्ण शांति का रास्ता तलाश रहे हैं। यूक्रेन जर्मनी और यूरोप पर भरोसा कर सकता है।'

NATO ने जेलेंस्की को दी सलाह

इसी बीच, NATO महासचिव मार्क रुटे ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को सलाह दी है कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने रिश्ते सुधारने का रास्ता खोजें। रुटे ने यह टिप्पणी व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद की। बीबीसी से बातचीत में रुटे ने बताया कि उन्होंने जेलेंस्की से स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें ट्रंप और अमेरिकी प्रशासन के साथ अपने संबंधों को फिर से मजबूत करने का कोई तरीका ढूंढना होगा। मार्क रुटे ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि अमेरिका यूक्रेन में स्थायी शांति लाना चाहता है, लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि हम सभी मिलकर काम करें।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---