यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, पुतिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राष्ट्रपति पुतिन मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पुतिन ने मजाकिया अंदाज में मलेशिया के पीएम की दूसरी पत्नी को लेकर कुछ ऐसा कहा कि पूरा सभागार हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। वायरल हो रहा यह वीडियो क्रेमलिन के सेंट एंड्रयू हॉल का है।
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में राष्ट्रपति पुतिन और मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम क्रेमलिन के सेंट एंड्रयू हॉल में बैठे हुए दिख रहे हैं। यहां पुतिन ने हॉल में रखे हुए 3 राजसिंहासनों की तरफ इशारा करते हुए मलेशिया के पीएम से पूछा कि हॉल में तीन सिंहासन हैं। इसमें एक सिंहासन सम्राट का है, दूसरा सिंहासन उनकी पत्नी का है, तो फिर यह तीसरा सिंहासन किसका होगा? इस पर अनवर इब्राहिम मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि 'दूसरी पत्नी का' होगा। इसके बाद हॉल में बैठे सभी लोग हंसने लगे। इस दौरान पुतिन और अनवर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए।
यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War पर बड़ा अपडेट, इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन वार्ता पर जेलेंस्की ने किया ये ऐलान
'उम्मीद है वो मुझसे नाराज नहीं होंगे'
हालांकि इसके बाद अनवर ने कहा कि यह एक काफी शातिर सवाल था, जिसका सही जवाब है तीसरा सिंहासन सम्राट की मां का होता है। इस पर पुतिन ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह सब कहने के लिए अनवर इब्राहिम उनसे नाराज नहीं होंगे। इसके अलावा, दोनों नेताओं ने अपनी मुलाकात में एनर्जी और डिफेंस जैसे सेक्टरों में मलेशिया-रूस के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत किया। इस दौरान अनवर इब्राहिम ने साल 2014 में यूक्रेन के ऊपर मार गिराए गए मलेशियन एयरलाइंस की फ्लाइट MH17 के मुद्दे को भी उठाया।