Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘जैश का सफाया करो…’, अमेरिका में पाकिस्तान की बेइज्जती, आतंक पर US सांसद की बिलावल भुट्टो को खरी-खरी

Bilawal Bhutto US visit: पाकिस्तान के डेलिगेशन को अमेरिका में मुंह की खानी पड़ी। बातचीत के दौरान एक यूएस सांसद ने जैश जैसे आतंकी संगठनों को लेकर बिलावल भुट्टो को नसीहत दे डाली।

बिलावल भुट्टो (Pic Credit-ANI)
US Slams Pakistan on Terror: ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के 7 प्रतिनिधिमंडल दुनिया के अलग-अलग देशों में गए और पाकिस्तान द्वारा कराए गए पहलगाम आतंकी हमले के बाद में बताया। भारत की देखादेखी पाकिस्तान ने भी अपना एक डेलिगेशन पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के नेतृत्व में अमेरिका भेजा। इस दौरान वाशिंगटन में अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान को कड़ा मैसेज दिया है। बिलावल भुट्टो की अगुवाई वाले डेलिगेशन से चर्चा के दौरान अमेरिकी सांसद ब्रैड शेरमैन ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने इस आतंकी संगठन की आलोचना करते हुए कहा कि 2002 में इस गुट के आतंकियों ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या कर दी थी। शेरमैन ने भुट्टो की मौजूदगी में कहा कि पाकिस्तान सरकार को इस आतंकी संगठन को खत्म करने के लिए हरसंभव कदम उठाने चाहिए। ये भी पढ़ेंः ‘आतंकवाद से आपको कोई फायदा नहीं मिलने वाला…’ पाकिस्तान को पूर्व उप NSA की नसीहत

शेरमैन ने पाकिस्तान के डेलिगेशन से क्या कहा?

डेलिगेशन द्वारा की गई बातचीत की पुष्टि ब्रैड शेरमैन ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि मैंने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की अहमियत बताई। खासकर जैश के खिलाफ, जिसने 2002 में मेरे संसदीय क्षेत्र के निवासी डैनियल पर्ल की हत्या की थी। बता दें कि इस मामले में आतंकी ओमर सईद शेख को दोषी ठहराया गया था। जैश यूएन द्वारा घोषित प्रतिबंधित आतंकी संगठन है। जोकि 2019 के पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार है, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। शेरमैन ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोगों को बिना डर के अपनी आस्था का पालन करने और लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिस्सा लेने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। ये भी पढ़ेंः ब्राजील में BRICS पार्लियामेंट्री फोरम पर भारत को बड़ी कूटनीतिक सफलता, आतंकवाद पर साझा संकल्प


Topics:

---विज्ञापन---