TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

दुश्‍मन नहीं, बाइडेन का ‘कमांडर’ बना मुसीबत; अबतक 24 बार सीक्रेट सर्व‍िस के अधिकारियों को कर चुका घायल

Joe Biden Dog Commander: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 'कमांडर' का खौफ सीक्रेट सर्विस के एजेंटों में देखने को मिल रहा है। अब तक कमांडर ने सीक्रेट सर्विस के एजेंटों को 24 बार काट चुका है। इस 'कमांडर' से अमेरिका की प्रथम महिला भी परेशान हैं। पढ़ें, पूरी रिपोर्ट...

Joe Biden के Commander ने सीक्रेट सर्विस के कई एजेटों को काटा
Joe Biden Dog Commander: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का 'कमांडर' इस समय अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। अब तक कमांडर ने सीक्रेट सर्विस के एजेंटों को 24 बार काट चुका है। अब अधिकारियों में कमांडर को लेकर खौफ का माहौल है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह 'कमांडर' सेना का कोई अधिकारी नहीं, बल्कि एक जर्मन शेफर्ड है।

बाइडेन के कुत्ते ने 24 बार एजेंटों को काटा

सीक्रेट सर्विस के दस्तावेजों से पता चलता है कि अक्टूबर 2022 से जुलाई 2023 के बीच जो बाइडेन के कुत्ते 'कमांडर' ने 24 बार एजेंटों को काटा है। उसने एजेंटों की कलाई, कोहनी, कमर, छाती, जांघ और कंधे पर काटा है। हालांकि, ये आंकड़े पूरी तरह सही है, यह जरूरी नहीं है। इसकी वजह यह है कि दस्तावेजों में केवल सीक्रेट सर्विस के आंकड़े हैं। इसमें व्हाइट हाउस में काम करने वाले या मैरीलैंड में कैंप डेविड के कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया है।

एजेंटों को लगाने पड़े थे कई टांके

बता दें कि 'कमांडर' ने पिछले साल अक्टूबर में व्हाइट हाउस को छोड़ दिया था। उसने एक सीक्रेट सर्विस एजेंट को कई जगहों पर काट लिया था, जिससे उसे अस्पताल में भर्ती होनना पड़ा। पिछले साल जून में कुत्ते ने एक एजेंट की बांह पर काट लिया था, जिससे उसे कई टांके लगाने पड़े थे। फर्श पर खून होने की वजह से पूर्वी विंग में जाने पर 20 मिनट के लिए रोक लगा दी गई थी। इसके बाद, जुलाई में 'कमांडर' ने एक और एजेंट के हाथ में काट लिया, जिससे उसे छह टांके लगाने पड़े थे। उसके हाथ में गहरा घाव हो गया था। एजेंट का काफी खून बह गया। यह भी पढ़ें : छुट्टियां मनाने जा रहे हैं अमेरिका तो पढ़ लीजिए यह रिपोर्ट, ये हैं USA के 10 सबसे असुरक्षित शहर

जिल बाइडेन भी कुत्ते से परेशान

प्रथम महिला जिल बाइडेन के ऑफिस से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने इस समस्या का समाधान के लिए कई उपाय किए, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इस पर उन्होंने कमांडर को रिश्तेदारों के साथ रहने के लिए भेज दिया। इससे पहले, बाइडेन के एक और कुत्ते मेजर ने 2021 में एक सीक्रेट सर्विस एजेंट को काट लिया था, जिसके बाद से डेलवेयर भेज दिया गया। यह भी पढ़ें: अमेरिका में क्यों अचानक बंद हुए लोगों के फोन? इंटरनेट भी ठप, नेटवर्क कंपनी ने दी सफाई


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.