TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

‘कोई छूट नहीं दी…’, टैरिफ मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने लिया यूटर्न, जानें क्या बोले US प्रेसिडेंट?

टैरिफ मामले में एक बार फिर यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने यूटर्न ले लिया है। उन्होंने किसी भी प्रकार की छूट देने से इनकार कर दिया है। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि शुक्रवार को टैरिफ को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया था। डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ताजा बयान जारी करते हुए टैरिफ मामले में यूटर्न ले लिया है। ट्रंप ने कहा कि शुक्रवार को उन्होंने किसी भी किसी भी तरह के टैरिफ में छूट नहीं दी है। गौरतलब है कि शुक्रवार को स्मार्टफोन, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स में छूट की बातें कही गई थीं। ट्रंप ने कहा कि खासकर चीन, जो अब तक हमारे साथ सबसे बुरा व्यवहार करता है, शुक्रवार को कोई टैरिफ घोषित नहीं किया गया था। ये उत्पाद मौजूदा 20 फीसदी फेंटेनाइल टैरिफ के अधीन हैं और वे बस एक अलग टैरिफ "बकेट" में जा रहे हैं। यह भी पढ़ें:शादी की तारीख से पहले दुल्हन को ले भागा, बिहार में जमुई के मंदिर में रोचक शादी डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि किसी देश को गलत तरीके से व्यापार करने के लिए छूट प्रदान नहीं की जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान उस समय आया है, जब अमेरिका के सीमा सुरक्षा और शुल्क विभाग ने निर्देश जारी किए। निर्देशों में कहा गया था कि स्मार्टफोन, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट दी गई है। व्हाइट हाउस के सीनियर सलाहकार स्टीफन मिलर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

चीन ने हमारे साथ गलत किया

मिलर ने लिखा कि चीन पर 20 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के तहत ये सामान आते हैं। मैक्सिको, कनाडा और चीन पर ड्रग्स की वजह से टैरिफ लगाने का फैसला ट्रंप ने किया था। इन आदेशों का जिक्र मिलर ने किया। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा था कि जो देश हमारे साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं, बेवजह रुकावटें पैदा कर रहे हैं। उनको किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी। चीन को भी छूट नहीं मिलेगी, जिसने हमारे साथ गलत किया है। 78 वर्षीय ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टैरिफ जांच की जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन पर उनका ध्यान है।

अमेरिका को फिर महान बनाएंगे

ट्रंप ने लिखा कि जांच में साफ हो चुका है कि अमेरिका को खुद अब ये सामान तैयार करने होंगे। चीन जैसे दुश्मन जैसा व्यवहार करने वाले देशों के ऊपर निर्भर नहीं रह सकते, जो अमेरिका और उसके लोगों का अपमान करने की कोशिश करते हैं। सालों से हमारे साथ गलत व्यवहार हो रहा है, उन लोगों को अब ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। अमेरिका का अच्छा दौर आने वाला है। लोगों के लिए टैक्स और कटौती के नियम सरल बनाए जाएंगे। ज्यादा वेतन वाली नौकरियां हमारे देश में पैदा होंगी। अमेरिका को फिर महान बनाएंगे। यह भी पढ़ें:15 राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिन में बढ़ेगी गर्मी; मौसम विभाग का ताजा अपडेट


Topics:

---विज्ञापन---