TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘हो सकता है पाकिस्तान भारत को तेल बेचे’, इंडिया पर 25 फीसदी टैरिफ के बाद ट्रंप का ऐलान

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालने के बाद से ही किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने टैरिफ का ऐलान किया, जिसके बाद दुनियाभर के कई देशों में उथल-पुथल मच गई। अब उन्होंने पाकिस्तान के साथ नई डील की है।

Photo Credit- X

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप एक तरफ कई देशों की जंग रुकवाने का दावा करते नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ उनके टैरिफ के ऐलान से हलचल मची है। हाल ही में उन्होंने एक नया ऐलान कर दिया है। उनके इस कदम से भारत को झटका लग सकता है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया कि उनका देश और पाकिस्तान मिलकर एक बड़ा तेल का भंडार विकसित करने वाले हैं। साथ ही ट्रंप ने ये भी इशारा किया कि आने वाले समय में भारत पाकिस्तान से तेल खरीद सकता है।

टैरिफ के बाद नया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिन ही भारत पर 25 फीसदी तक टैरिफ लगाने का ऐलान किया। इसके अगले दिन ही ट्रंप ने एक और ऐलान कर दिया। उनके इस ऐलान से पाकिस्तान को तो राहत मिलेगी, लेकिन भारत में नाराजगी देखने को मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान और अमेरिका मिलकर विशाल तेल भंडार विकसित करने जा रहे हैं, इस समझौते की जानकारी ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी है। इतना ही नहीं, ट्रंप ने ये भी कहा कि 'वह आगे चलकर इसको भारत को भी बेच सकते हैं।'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ, ट्रंप बोले- 1 अगस्त से देना होगा जुर्माना

---विज्ञापन---

1 अगस्त से लागू होगा नया टैरिफ

बता दें कि इससे पहले अमेरिका भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुका है। साथ ही कुछ और नए नियमों का भी ऐलान किया है। नया टैरिफ कल यानी 1 अगस्त से लागू होगा। भारत के अलावा और भी कई देशों पर टैरिफ का ऐलान किया है। वहीं, ट्रंप का ये भी कहना है कि अमेरिका वर्तमान में और भी कई देशों के साथ व्यापार को लेकर बात कर रहा है। इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले समय में पाकिस्तान की तरह ही अमेरिका दूसरे देशों के साथ व्यापार समझौते पर साइन कर सकता है।

ट्रंप भारत-पाकिस्तान को लेकर दे चुके हैं बयान

बता दें कि ट्रंप पाकिस्तान और भारत के बीच चले संघर्ष को लेकर भी कई बार अपनी तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने दर्जनों बार अपने भाषण में दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर बात की। बीते दिनों उनके बार-बार दिए जा रहे इस बयान पर विपक्ष की नाराजगी भी देखने को मिली। अब ट्रंप के पाकिस्तान को लेकर किए गए ऐलान से एक फिर यह चर्चा का विषय बन गया है।

ये भी पढ़ें: कौन हैं रिचर्ड ग्रेनेल? डोनाल्ड ट्रंप से कनेक्शन, इमरान खान की रिहाई के लिए ‘जुगाड़’ लगा रहे बेटे


Topics: