South Carolina Fire Video: रविवार को उत्तरी और दक्षिणी कैरोलिना में जंगलों में आग भड़क उठी। तेज हवाओं के बीच आग पर काबू पाने के लिए टीमें लगातार संघर्ष कर रही हैं। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने आग के बढ़ते खतरे को देखते हुए कुछ क्षेत्रों को खाली कराने का आदेश दिया है। समुद्र तट के ज्यादातर हिस्सों में इमरजेंसी शेल्टर बनाए गए हैं। आग लगने के बाद रविवार को इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया। आग का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के हालात कितने खराब हैं।
1,200 एकड़ जमीन जली
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण कैरोलिना में रविवार सुबह 10 बजे तक जंगल की आग ने लगभग 1,200 एकड़ भूमि को जला दिया था। नेशनल मौसम सेवा ने भी जॉर्जिया से लेकर न्यू जर्सी तक जंगल में आग लगने की चेतावनी जारी की है। बिगड़ते हालात को देखते हुए, दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने इमरजेंसी का ऐलान कर दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक इमरजेंसी है, जिसके लिए हमारी टीमों के लोग इस जंगली आग से जनता की रक्षा करने के लिए अपना जीवन जोखिम में डाल रहे हैं। उनके पास वह सभी संसाधन हैं जिनकी उन्हें जरूरत है।
ज्यादा खतरा किन इलाकों में?
इस आग से होरी काउंटी और सिक्स माइल ज्यादा प्रभावित हुए हैं। होरी काउंटी में आद बुझाने के लिए सभी संसाधन मौजूद हैं। जिसमें आग पर पानी डालने वाले विमान भी शामिल हैं। वहीं, साउथ कैरोलिना फॉरेस्ट्री कमीशन के पास घटनास्थल पर 10 बुलडोजर और 34 यूनिट्स मौजूद हैं। हालांकि, अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, तेज हवाओं के साथ यह आसपास के इलाके में फैलती जा रही है।
ये भी पढ़ें: Fire in Japan: भीषण अग्निकांड में 80 से अधिक इमारतें जलकर गिरीं; जापान में हजारों ने छोड़ा घर?