TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

US : घरेलू हिंसा की शिकायत के लिए अश्वेत महिला ने 911 पर किया कॉल, मौके पर पहुंची पुलिस ने मारी गोली

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक महिला ने घरेलू हिंसा की शिकायत करने के लिए डायल 911 पर कॉल किया, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने उसे गोली मार दी।

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अश्वेत महिला को पुलिस ने मारी गोली
US News in Hindi: अमेरिका के लॉस एंजिल्स से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अश्वेत महिला की पुलिसकर्मियों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। आइए, पूरे मामले पर विस्तार से नजर डालते हैं... महिला ने घरेलू हिंसा की रिपोर्ट करने के लिए डायल किया 911 दरअसल, लॉस एंजिल्स में चार दिसंबर को एक अश्वेत महिला ने घरेलू हिंसा की रिपोर्ट करने के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 911 पर कॉल किया। इस पर पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे और टकराव होने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना चार दिसंबर की शाम की है। महिला का नाम निआनी फिनलेसन (Niani Finlayson) बताया जा रहा है। उसकी उम्र 27 साल थी। महिला ने प्रेमी पर लगाए थे आरोप LA County Sheriff विभाग के मुताबिक, महिला ने 911 पर कॉल कर आरोप लगाया कि उसका प्रेमी उसे अकेला नहीं छोड़ेगा। इस दौरान चीखने और चिल्लाने की आवाजें भी सुनाई दीं। इस पर जब एलए काउंटी शेरिफ के प्रतिनिधि महिला के लैंकेस्टर के ईस्ट एवेन्यू स्थित अपार्टमेंट में पहुंचे तो वहां लोगों को बहस करते और चिल्लाते हुए सुना। यह भी पढ़ें: कौन हैं Manisha Ropeta, जो बनीं पाकिस्तान की पहली महिला हिंदू DSP पुलिस ने जबरदस्ती दरवाजा खोला तो महिला हाथ में चाकू लिए हुए दिखाई दी। वह अपने प्रेमी को चाकू मारना चाहती थी। इस पर टकराव हुआ और महिला को गोली लग गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 'झूठ बोल रही है पुलिस' महिला की बेटी, जो घटना के समय घर पर ही थी, ने बताया कि पुलिस झूठ बोल रही है कि मेरी मां ने उन्हें धमकी दी। उसने पुलिस अधिकारी पर मुकदमा चलाने की मांग की। यह भी पढ़ें: Yekaterina Duntsova कौन हैं, जिन्हें रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin के सामने चुनाव लड़ने से रोक दिया गया बेटी ने कहा कि वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त थीं। मुझे उनकी बहुत याद आ रही है। वे हमेशा मेरे साथ रहती थीं। मेरी दो साल की बहन लगातार पूछ रहीं हैं कि मां कहां है। मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मैं उन्हें क्या जवाब दूं।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.