रनवे से फिसलकर खाड़ी में गिरा मिलिट्री का एयरक्राफ्ट, समुद्र में तैरते प्लेन का Video Viral
US Military Aircraft crash in Kaneoche Bay: आए दिन प्लेन के क्रैश होने के वीडियो सामने आते रहते हैं। अमेरिका से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जहां नौसेना का एक एयरप्लेन केनोहे खाड़ी के पास रनवे से फिसलने के बाद समुद्र में जाकर क्रैश हो गया।
प्लेन का वीडियो वायरल
अधिकारियों ने बताया कि मिलिट्री एयरक्राफ्ट जब दोपहर दो बजे मरीन कॉर्प्स बेस हवाई(hawaii) के पास खाड़ी में गिरा तो उसमें नौ लोग सवार थे, सभी बिना किसी जोखिम के समुद्र के किनारे पर पहुंच गए। तस्वीरों में सैन्य दुर्घटना के बाद नौसेना का प्लेन उथले पानी में तैरता हुआ दिखाई दे रहा है।
लैंडिंग की वजह स्पष्ट नहीं
क्रैश-लैंडिंग का कारण स्पष्ट नहीं है, जांच शुरू की गई है। बता दें कि प्लेन पी-8 पोसीडॉन, का उपयोग सैन्य निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए किया जाता है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग बोइंग द्वारा की गई है, इसमें 737 कमर्शियल जेट के कई पार्ट शामिल हैं। क्रैश हुआ क्राफ्ट वाशिंगटन राज्य के व्हिडबे द्वीप पर तैनात गश्ती स्क्वाड्रन 4 के स्किनी ड्रेगन का हिस्सा है।
बादल छाने की वजह से हुई दुर्घटना
मरीन कॉर्प्स बेस हवाई, हवाई(राज्य) की राजधानी होनोलूलू से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, और इसमें लगभग 9,300 सैन्यकर्मी और 5,100 परिवार के सदस्य रहते हैं। होनोलूलू में राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम विज्ञानी थॉमस वॉन ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि दुर्घटना के समय बादल छाए हुए थे और बारिश हो रही थी जिसकी वजह से विजिबिलिटी लगभग डेढ़ किलोमीटर तक गिर गई थी। वहीं प्लेन स्पेशलिस्ट पीटर फॉरमैन का मानना है कि खराब मौसम और छोटे रनवे होने की वजह से यह दुर्घटना हुई।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.